Vash Level 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दहशत फैला रही 'वश लेवल 2' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- यहां
Vash Level 2 OTT Release: जानकी बोदीवाला की लेटेस्ट रिलीज 'वश लेवल 2' बॉक्स ऑफिस पर दहशत फैला रही है. चलिए यहां जानते हैं ये ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

जानकी बोदीवाला की गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'वश लेवल 2' 27 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोर रही है. ये फिल्म 2023 की हिट फिल्म 'वश' की सीक्वल है और इसमें जानकी बोदीवाला के अलावा हितेन कुमार, नी अलमवी और आर्यन संघवी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. कई बड़ी रिलीज फिल्मों के बीच भी 'वश लेवल 2' बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. इसी के साथ लोग अब ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि ये हॉरर फिल्म ओटीटी पर कब और रिलीज होगी? चलिए यहां पूरी डिटेल जानते हैं.
'वश लेवल 2' ओटीटी पर कब और कहां आएगी?
कृष्णदेव याज्ञनिक द्वारा निर्देशित, 'वश लेवल 2' अथर्व की कहानी पर बेस्ड है, जो प्रताप नाम के एक अजनबी के काले जादू में फंस जाता है. इसके बाद फिल्म में कई रूह कंपा देने वाली घटनाएं होती है. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज़ के साथ,फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वे इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहाँ देख पाएंगे. तो बता दें कि निर्माताओं ने अभी तक इसके डिजिटल प्रीमियर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कि 'वश लेवल 2' अपने पहले भाग वाले प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ होगी.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म शेमारूमी पर अवेलेबल होगी. इसके अलावा, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स् के लिए बातचीत अभी भी जारी है. वहीं ओटीटीप्ले की रिपोर्ट्स बताती हैं कि थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ये फिल्म डिजिटल देखने के लिए अवेलेबल होगी.
View this post on Instagram
वश लेवल 2 का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर 'वश लेवल 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की., फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये कमाए थे जिसमें गुजराती में 0.85 करोड़ रुपये और हिंदी में 0.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में 30.77% की गिरावट आई और इसने 0.9 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन इसने 0.9 करोड़ रुपये और चौथे दिन भारत में 1.7 करोड़ रुपये कमाए. 'वश लेवल 2' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.8 करोड़ रुपये है.
वश (2023) और इसके हिंदी रीमेक शैतान के बारे में
बता दें कि 'वश लेवल 2' की प्रीक्वल का टाइटल 'वश' है. ये साल 2023 में रिलीज़ हुई थी और इसकी कहानी की खूब तारीफ हुई थी. निर्देशक कृष्णदेव याग्निक ने इस फिल्म के लिए 'बेस्ट गुजराती फिल्म' कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. जबकि मुख्य अभिनेत्री जानकी बोदीवाला ने 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. गौरतलब है कि अजय देवगन स्टारर'शैतान' इसी फिल्म का हिंदी रीमेक थी, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी. इसमें जानकी बोदीवाला ने भी अहम रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-Sunday Box Office Collection: संडे को किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, कौन हुई फेल, जानें यहां पूरा हिसाब-किताब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















