'पंचायत 5' आने से पहले 'पंचायत 4' के नाम खास रिकॉर्ड, 600 करोड़ी सीरीज को चटाई धूल
Top 5 Most Watched Series: इस रिपोर्ट में हम आपको उन सीरीज की लिस्ट दिखाने वाले हैं. जिनका इस हफ्ते ओटीटी पर खूब बोलबाला रहा. नीचे देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.

OTT Most Watched Shows Series: ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते की टॉप 5 सीरीज और शोज की लिस्ट जारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं इसमें किसने पहले नंबर पर कब्जा किया और कौन सा शो और सीरीज टॉप 5 में अपनी जग बना पाई है.
1. पंचायत 4 - ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक नीना गुप्ता स्टारर सीरीज ‘पंचायत 4’ ने इस लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा किया है. सीरीज को 7.8 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस बार सीरीज में सचिव जी और रिंकी की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ चुनावी माहौल देखने को मिला. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हैरानी की बात तो ये है कि इसने एक 600 करोड़ी सीरीज को मात दे दी है.

2. स्क्विड गेम सीजन 3 - बात करें ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ की. इसने लिस्ट में 6.0 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई. स्क्रीनरांट के मुताबिक, इसे ₩100 billion में स्क्विड गेम 2 और 3 दोनों को बनाया गया. जिसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 627 करोड़ रुपये होता है. इस महंगी सीरीज को ‘पंचायत 4’ ने पछाड़ दिया है.

3. क्रिमिनल जस्टिस 4 - पंकज त्रिपाठी की सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ पिछले कई हफ्तों से टॉप 5 में जगह बनाए हुए है. इस हफ्ते इस सीरीज को 4.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

4. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 3 - बेहतरीन कॉमेडियन कपिल शर्मा को शो भी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है. शो रिपोर्ट के अनुसार 3.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. बता दें कि शो के पहले एपिसोड में सलमान खान, दूसरे में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की टीम बतौर गेस्ट पहुंची थी. वहीं अब इसमें क्रिकेट जगत के सितारे नजर आएंगे.

5. द ट्रेटर्स - करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ को हाल ही में उसका विनर मिला है. इसी के चलते ये शो भी इस हफ्ते ओटीटी पर खूब देखा गया. शो को रिपोर्ट के मुताबिक 3.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.

ये भी पढ़ें -
रणबीर-यश की 'रामायण' में कुंभकर्ण बनेंगे बॉबी देओल? जानिए क्या है वायरल खबरों का सच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























