The Great Indian Kapil Show 3: नवजोत सिंह सिद्धू को शो में लेना कपिल शर्मा की थी मजबूरी, चैनल ने रख दी थी ऐसी शर्त
The Great Indian Kapil Show Season 3: नवजोत सिंह सिद्धू ने खुलासा किया है कि एक शर्त के चलते उन्हें कपिल शर्मा का शो करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कपिल को इंडिपेंडेंट शो देने के लिए एक शर्त रखी गई थी.

The Great Indian Kapil Show Season 3: कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी का फुल डोज लेकर लौट रहे हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 की अनाउंसमेंट हो चुकी है और इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है. सिद्धू लगभग 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो में वापसी कर रहे हैं. अब सिद्धू ने खुलासा किया है कि एक शर्त के चलते उन्हें कपिल शर्मा का शो करना पड़ा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि कलर्स टीवी के एक्स सीईओ राज नायक ने कपिल शर्मा को इंडिपेंडेंट शो देने के लिए शर्त रखी थी कि सिद्धू को शो में जज के तौर पर दिखना होगा. ऐसे में कपिल ने सिद्धू से रिक्वेस्ट की और वो मान गए.
'अगर आप एक्सेप्ट करते हैं तो हम कपिल को...'
सिद्धू ने कहा- 'कपिल मेरे पास आया कि पाजी एक फरमाइश है अगर आप आएंगे ना तो वो मुझे एक इंडिपेंडेंट शो देंगे. राजनायक साहब उस वक्त कलर्स को हेड करते थे और वो चाहते थे कि मैं इस शो में जज बनके आऊं और बिग बॉस उन्होंने फरमाइश ही मुझे इसलिए की थी कि उनका जो शो था वो 12 बजे चलता और उनको टीआरपी चाहिए थी 9 बजे की. फैमिली शो बनाता था और वो बन गया था तो वो बड़ा सत्कार करते थे. ब्रेकफास्ट पर उनके साथ मुलाकात हुई उन्होंने कहा कि अगर आप एक्सेप्ट करते हैं तो हम कपिल को ये नया शो देंगे.'
'शो में वापस जाना मेरे लिए घर वापसी जैसा'
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे बताया- 'कपिल लग गया और उसने बड़ा जबरदस्त तरीके से एक फॉर्मेट बनाया. मैंने हां कर दी और ये शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो बन के आया.' सिद्धू ने इस दौरान कहा- 'सियासत हुई, साजिशें हुईं और मुझे कपिल के शो को छोड़ना पड़ा, इसके बाद लगातार लोग मुझसे पूछते थे कि मैं शो में वापस क्यों नहीं आ रहा हूं? लोगों में इतना प्यार था कि मैं बयां नहीं कर सकता, अब इस शो में वापस जाना मेरे लिए होम रन यानी घर वापसी जैसा है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























