The Great Indian Kapil Show Season 3: क्या एक ही एपिसोड के लिए जज बने थे सिद्धू ? नए प्रोमो ने बढा़ई कंफ्यूजन, अब ये मेहमान मचाएंगे धूम
The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो आ चुका है जिसमें जज की कुर्सी से नवजोत सिंह सिद्धू गायब नजर आ रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड के गेस्ट का भी खुलासा हो गया है.

The Great Indian Kapil Show Season 3: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 3 ने फाइनली एक बार फिर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान ने बतौर गेस्ट शिरकत की थी. वहीं सालों बाद शो के जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह के साथ इस बार नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आए थे. इस वजह से पहला एपिसोड और ज्यादा एंटरटेनिंग बन गया था. वहीं अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमा वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं क्योंकि जज की कुर्सी से नवजोत सिंह सिद्धू गायब नजर आ रहे हैं.
कपिल के शो के अपकमिंग एपिसोड में कौन होंगे मेहमान?
बता दे कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 का पहला एपिसोड जबरदस्त हिट रहा. दरअसरल सुपरस्टार सलमान खान की वजह से पहला एपिसोड काफी मस्ती भरा था. इस दौरान बॉलीवुड के भाईजान ने होस्ट कपिल शर्मा और शो के अन्य स्टार्स के साथ खूब हंसी-मजाक किया. साथ ही अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए. वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड भी जबरदस्त होने वाला है.
दरअसल 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही ‘मेट्रो इन दिनों’ की पूरी स्टारकास्ट कपिल के शो में धमाल मचाती नजर आएगी. इस अपकमिंग एपिसोड़ का प्रोमो भी आ चुका है जिसमें आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सारा अली खान, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी के साथ निर्देशक अनुराग बसु भी कपिल के शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. प्रोमों में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट कपिल शर्मा संग स्टेज पर धूम मचाती नजर आ रही है. हालांकि इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर नजर नहीं आए.
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix #NewPromo #KapilSharmaShow #KapilSharma pic.twitter.com/cuYJSGnSYj
— Puneet Parashar (@Puneet_Manav) June 22, 2025
क्या एक एपिसोड के लिए जज बने थे नवजोत सिंह सिद्धू
वहीं प्रोमो मे कपिल अर्चना पूरन सिंह से सवाल करते हैं कि सिद्धू जी कहा हैं? इस पर अर्चना हैरानी जताते हुए कहती हैं मुझे क्या पता. ये सुनकर कपिल कहते हैं गायब तो नहीं कर दिया उनको? अब इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिद्धू ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक ही एपिसोड के लिए जज बने थे. फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि क्या आने वाले एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर नजर आते हैं या नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















