साउथ की इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं मिला दर्शकों का प्यार, OTT पर आई तो 10 दिन में मिली बंपर व्यूअरशिप
Prasanna Vadanam On OTT: साउथ अभिनेता सुहास की फिल्म प्रसन्ना वदानम ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को थिएटर्स में प्यार नहीं मिला, लेकिन ओटीटी पर व्यूअरशिप की बरसात हो रही है.

Prasanna Vadanam On OTT: साउथ सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं और थिएटर्स में बंपर कमाई भी कर रही हैं. वहीं कई फिल्में ऐसी भी हैं, जो कि थिएटर्स में रिलीज होने के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और ओटीटी पर आईं तो इनको जमकर देखा गया. इसी में एक फिल्म है प्रसन्ना वदानम. यह ऐसी फिल्म है कि थिएटर्स में रिलीज होने के बाद फिल्म को ऑडियन्स नहीं मिली, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही प्रसन्ना वदानम ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
अब तक इतने लोगों ने देखी यह फिल्म
प्रसन्ना वदानम में तेलुगु अभिनेता सुहास मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. उनकी फिल्म को ओटीटी पर लोग इस कदर देख रहे हैं कि अभिनेता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. सुहास की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha पर रिलीज हुई है. प्रसन्ना वदानम को ओटीटी पर आए सिर्फ 10 दिन का वक्त बीता है और इस फिल्म की अब तक 100 मिलियन स्ट्रीमिंग मिनट्स हुई है. हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है.
प्रसन्ना वदानम से बढ़ा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन
अभी तो ओटीटी पर आए इस प्रसन्ना वदानम को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी फिल्म और भी झंडे गाड़ने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर सुहास की फिल्म रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha को काफी फायदा मिला है. पिछले कुछ दिनों में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. Aha ने इस फिल्म के राइट्स के लिए मोटी रकम चुकाई है, जिसका उसे फायदा भी मिल रहा है.
इन फिल्मों में दिखे सुहास
सुहास की बात करें तो वह एक ऐसे साउथ अभिनेता हैं, जिसको बॉक्स ऑफिस पर अभी मजबूत मुकाम हासिल नहीं हुआ है, लेकिन उनकी फिल्में ओटीटी पर राज कर रही हैं. इसके अलावा उनकी तीन और फिल्में कलर फोटो, अंबाजीपेटा मैरिज बैंड और श्रीरंगा नीथुलु भी Aha पर खूब देखी गई.
यह भी पढ़ें: कौन हैं तारक मेहता की रियल लाइफ अंजलि? पत्नी की तारीफ में कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















