'छावा' के तूफान के बीच ये फिल्म गुपचुप बनी साल 2025 की तेलुगु की पहली ब्लॉकबस्टर, कमा लिए 300 करोड़, अब OTT पर भी कर रही ट्रेंड
Sankranthiki Vasthunam: दग्गुबाती वेंकटेश की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म संक्रांतिकी वस्थुनम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है वहीं अब ये तेलुगु फिल्म ओटीटी पर भी नंबर वन बन गई है.

Sankranthiki Vasthunam: 2025 में अब तक कई हाई-प्रोफाइल फिल्में ओटीटी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाती नजर आ चुकी हैं. फिलहाल विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लेकिन साउथ की एक फिल्म भी गुपचुप सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर गर्दा उड़ा रही है और ये तेलुगु भाषा की साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.
संक्रांतिकी वस्थुनम बनी तेलुगु भाषा की पहली 2025 की ब्लॉकबस्टर
दरअसल 14 जनवरी को तेलुगु भाषा की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुनम रिलीज़ हुई थी. इस मूवी में 64 साल के सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेंद्र लिमये, साई कुमार और वीटीवी गणेश भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन-कॉमेडी है और वेंकटेश के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से छह गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया. फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसी के साथ अनिल रविपुड़ी द्वारा निर्देशित, ये फिल्म 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है.
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है संक्रांतिकी वस्थुनम
थिएटर में मिली सक्सेस के बाद, संक्रांतिकी वस्थुनम अब ओटीटी पर धूम मचा रही है. यह फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट टॉप पर है. बता दें कि इसे हाल ही में ZEE5 पर रिलीज़ किया गया था. फिलहाल ये फिल्म इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में नंबर एक पर है.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 'वाईडी राजू' (वेंकटेश स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी है लेकिन उन्हें किन्ही वजहों से सस्पेंड कर दिया जाता है. हालांकि, जब एक हाई-प्रोफाइल शख्श का अपहरण हो जाता है, तो वाईडी राजू को फिर से नौकरी पप बहाल कर दिया जाता है और मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है. फिल्म में वेंकटेश को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते दिखाया गया है. अपनी रिलीज़ के बाद, संक्रांतिकी वस्त्रम को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. अगर आपने अभी तक दग्गुबाती वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्थुनम नहीं देखी है, तो अब आप अपने घर पर आराम से इसे एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्म ZEE5 पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में मौजूद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















