Rise & Fall Day 6 Review: पवन सिंह को आकृति नेगी ने कहा आई लव यू, भोजपुरी स्टार ने ऐसे किया रिएक्ट
Rise & Fall Day 6 Review: राइज एंड फॉल रियलिटी शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो के कुछ कंटेस्टेंट लोगों के फेवरेट हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है.

राइज एंड फॉल में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं. पवन सिंह और सोशल मीडिया आकृति नेगी की बॉन्डिंग शुरू से बहुत ज्यादा अच्छी चल रही है. शो के पहले दिन ही पवन सिंह ने आकृति को भोजपुरी फिल्म ऑफर कर दी थी. अब अल्टीमेट रूलर बनने के लिए पवन सिंह को एक टास्क करना था. जिसमें उन्हें एक वर्कर की जरुरत थी. पवन सिंह ने इसके लिए आकृति को चुना. इस टास्क के दौरान आकृति ने पवन सिंह को आई लव यू कहा. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पवन सिंह को कहा आई लव यू
गेम के दौरान पवन सिंह के लिए आकृति बहुत अच्छा खेलता हुई नजर आईं. टास्क में एक भूलभुलैया में डायमंड ढूंढने थे और पवन सिंह को उन्हें डायरेक्शन देनी थी. पवन सिंह इस दौरान काफी जगह कंफ्यूज होते नजर आए तो वहीं आकृति खुद से काफी एफर्ट करती हुईं नजर आईं. टास्क कंप्लीट करने के बाद पवन सिंह ने कहा- बेटा ये मेरी जिंदगी का पहला गेम था जो मैंने खेला और तुमको खिलाया. बहुत शुक्रिया. आखिर में आकृति कहती हैं- पवन जी, आई लव यू.
पवन सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट
आकृति के आई लव यू कहने के बाद पवन सिंह थोड़ा ब्लश करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा- 'अरे बेटा, गॉड ब्लेस यू. बहुत तरक्की करो जीवन में. थैंकयू मेरे बेटा.'
नयनदीप बना अल्टीमेट रूलर
टास्क में आखिरी में नयनदीप और आरुष गए थे. नयनदीप के लिए आरुष ने बहुत अच्छा टास्क खेला. नयनदीप ये टास्क जीत गए और वो अल्टीमेट रूलर बन गए हैं. आरुष ने नयनदीप के लिए 25 डायमंड इकट्ठे किए थे. इस सीजन के पहले अल्टीमेट रूलर नयनदीप बने हैं. इसके साथ ही उन्हें कई पावर मिली हैं. उन्हें समय समय पर कई फैसले लेने होंगे. अगले एपिसोड में नयनदीप को किसी एक रूलर को फॉल के लिए नॉमिनेट करना होगा.
ये भी पढ़ें: काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















