Rise & Fall:अनाया बांगर को सर्जरी के लिए 50 लाख की जरूरत, टीवी एक्टर ने ऑफर किया 10 लाख
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल, वो इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं.

अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फाल का आगाज हो गया है. इस शो में अनाया बांगर, अर्जुन बिजलानी, आदित्य नाराण, कीकू शारदा, पवन सिंह, नयनदीप रक्षित, आरुष भोला, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल, कुब्रा सैत जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. अनाया बांगड़ इस शो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
अब शो के बीच अनाया ने अपनी जर्नी के बारे में बात किया है. उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी में 50 लाख रुपए लगने वाले हैं. अनाया ने कहा,'मेरे पार ट्रांसिशन के बाद खेलने का कोई अधिकार नहीं था. उन अधिकारों के लिए मैं लड़ रही हूं.' उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ट्रांस खिलाड़ियों की अलग टीम बनाने के बजाय टीमों में शामिल किया जा सकता है.
अर्जुन बिजलानी देंगे 10 लाख रुपए
अनाया ने इस दौरान बताया कि उनकी सर्जरी में 50 लाख रुपए लगने वाले हैं, उनकी इस बात को सुन सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. अर्जुन बिजलानी ने अनाया की बात सुन इमोशनल हो कहा कि अगर वो ये शो जीतते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी दे देंगे.
View this post on Instagram
अनाया ने करवाई है सर्जरी
आरुश भी इस वादे के साथ कहते हैं कि वो उन्हें 5 लाख रुपए दे देंगे. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो जाते हैं. बता दें अनाया बांगड़ का नाम पहले आर्यन बांगर था. उन्होंने अपनी जेंडर चेंज करवाई है, जिसके बाद लड़की बन गई.
अनाया ने सुनाई अपनी दास्तां
अनाया बेहद खूबसूरत हैं, सोशल मीडिया पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलती है. अनाया ने शो में जाने से पहले बताया कि आर्यन टू अनाया की जर्नी काफी मुश्किल रही है, लेकिन मैं डंट कर खड़ी रही हूं. ऐसे में मैं इस रियलिटी शो में भी मजबूती से खड़ी रहने वाली हूं.
ये भी पढ़ें:-बाली उम्र में ये हसीना हो गई विधवा, खुद को करना चाहती थी खत्म, फिर यूं पलटी किस्मत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























