राजश्री मोरे के साथ MNS नेता के बेटे ने क्यों की बद्तमीजी? एक्ट्रेस बोलीं- 'जानबूझकर टारगेट किया है'
Rajshree More-MNS Leader Son Feud: राजश्री मोरे ने मनसे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है और मनसे के लोगों ने उन्हें उनका स्टूडियो तोड़ने की धमकी भी दी.

Rajshree More-MNS Leader Son Feud: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख पर एफआईआर दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए राहिल पर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने और उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. अब राजश्री ने दावा किया है कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने मुंबई के लोगों के लिए आवाज उठाई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजश्री मोरे से पूछा गया कि क्या मनसे उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे तो ऐसा ही लगता है जब एक बार मेरी गाड़ी को मारा गया, उसके बाद वो साइड से निकल सकता था. दोबारा भी मुझे क्यों मारा गया. मेरी गाड़ी बहुत फेमस है. मैं बहुत मेहनत से काम करती हूं. अपने काम में मेरा नाम बहुत अच्छा है. मेरी गाड़ी का नंबर और मेरा फेस लोग जानते हैं. तो मेरी ही गाड़ी को कैसे टारगेट किया गया?'
#WATCH | मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने उनके साथ एक युवक, जो खुद को MNS के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा बता रहा था, द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घटना पर कहा,"...मुझे निशाना बनाया गया क्योंकि महाराष्ट्रीयन होने के बावजूद, मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए लोगों के… pic.twitter.com/z7FbozJqFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
'मुझे इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि एक...'
राजश्री मोरे ने आगे कहा- 'अंदर मनसे का ही आदमी कैसे निकला? उससे अगर गलती होती तो बंदा ये बोलता कि सॉरी मुझसे गलती हुई. वो ये नहीं बोलता कि तुझे पता है कि मैं कौन हूं, मेरा बाप मनसे का उपाध्यक्ष है. मुझे इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि एक महाराष्ट्रीयन लड़की होने के बावजूद जो हमारे मुंबई में हो रहा है, हमारी मुंबई हमारी मां है. यहां भिन्न भिन्न जाति के लोग यहां मेहनत करने के लिए आते हैं तो मैंने उनके लिए आवाज उठाई थी. यहां पर लोग व्यवसाय करने के लिए आए हैं, यहां पेट भरने के लिए आए हैं तो आप उनको व्यवसाय करने दीजिए.'
मनसे ने स्टूडियो तोड़ने की धमकी दी
एक्ट्रेस कहती हैं- 'उन लोगों ने मुझे यहां तक बोला है कि तू विभीषण है. वो लोग मुझे विभीषण कहते हैं. मैं विभीषण नहीं हूं, मैं हर जाति की इज्जत करती है. मुंबई हर किसी को समेटती है. ये महाराष्ट्र किसी एक का नहीं है, सबका है.' उन्होंने आगे कहा- 'वे 200 लोगों के साथ आए थे और मुझसे माफी मांगने की मांग कर रहे थे. एक मराठी लड़की को ही ये मराठी वाले निशाना बना रहे हैं. उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी तो वे मेरा स्टूडियो तोड़ देंगे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























