Panchayat Season 4: शो क्यों हुआ पॉपुलर? इसका सीधा जवाब दिया है 'प्रधान जी' ने, जानें क्या कहा
‘पंचायत’ सीजन 4 की जबरदस्त सक्सेस से 'प्रधान जी' यानी रघुबीर यादव बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार की कहानी में 'हर किसी के लिए कुछ न कुछ है'. जानिए क्या खास है इस सीजन में.

Raghubir Yadav Talks About Panchayat Success: एक्टर रघुवीर यादव अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ की सफलता से गदगद हैं. सीरीज में ‘बृज भूषण दुबे’ की भूमिका निभा रहे रघुवीर ने शो की सफलता के राज शेयर किए. एक्टर ने बताया कि सीरीज की खासियत क्या है?
एक्टर के अनुसार, ‘पंचायत’ की खासियत इसकी सादगी और छोटे शहरों की रोजमर्रा की कहानियों को दिल से पेश करने में है, जो भारत की असली तस्वीर को दर्शकों के सामने मनोरंजक तरीके से पेश करती है.
रघुवीर यादव को विदेशों में भी मिली पहचान: उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पंचायत ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, गांवों, शहरों और यहां तक कि विदेशों में रहने वाले दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. जब मैं ऑस्ट्रेलिया में एक ड्रामा के लिए गया था, तो हर उम्र के लोग इस शो के बारे में बात करने आए.”
क्यों खास है यह शो?: उन्होंने बताया कि पहले उन्हें समझ नहीं आया कि यह शो इतना खास क्यों है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि यह भारत की सच्चाई को दिखाता है.
उन्होंने कहा कि ‘पंचायत’ की सादगी और छोटे शहरों की रोजमर्रा की कहानियां, जो इतने प्यार से पेश की गई, यही इसे खास बनाता है. इसमें न तो कोई खलनायक है और न ही कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. इसमें सिर्फ सच्चे लोग और उनकी जिंदगी है.”
दर्शकों का अनुभव: रघुवीर ने बताया कि जब चौथे सीजन की रिलीज डेट 2 जुलाई से बदलकर 24 जून हुई, तो दर्शकों ने बताया कि कुछ दिन की देरी भी ज्यादा लग रही थी.
View this post on Instagram
किरदारों के साथ खुद को जोड़ना पड़ा: रघुवीर ने शो के स्क्रिप्ट पर कहा, “पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ने पर मुझे लगा कि इसमें एक्टिंग की गुंजाइश नहीं है, हमें इन किरदारों को जीना होगा. ये किरदार असल जिंदगी से प्रेरित हैं. मैं गांव में पला-बढ़ा, वहां पढ़ाई की और सरपंच, पंचायत सदस्यों के बीच रहा. मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, राजस्थान के छोटे शहरों में थिएटर के जरिए लोगों को करीब से देखा. इन अनुभवों ने मुझे ‘पंचायत’ के किरदारों को जीने में मदद की.”
टीम और प्रोडक्शन: ‘पंचायत’ में रघुवीर यादव के साथ जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने सीरीज का निर्माण किया है. शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.
Source: IOCL























