Citadel Season 2 Release Date: कब रिलीज होगा प्रियंका चोपड़ा का 'सिटाडेल सीजन 2'? तारीख से कास्ट तक यहां जानें सबकुछ
Citadel Season 2 Release Date: 'सिटाडेल सीजन 2' में प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर नदिया सिन्ह बनकर ओटीटी पर दस्तक देंगीं. इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि पहला सीजन खूब पॉपुलर हुआ था.
Citadel Season 2 Release Date: 2023 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक सीरीज रिलीज की गई थी जिसका नाम 'सिटाडेल' था. इस सीरीज में रिचर्ड मैडन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे और उनके जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस सीरीज में ढेर सारा सस्पेंस भी था. अब फैंस को 'सिटाडेल सीजन 2' का इंतजार है जो जल्द ही रिलीज हो सकती है.
'सिटाडेल सीजन 2' की शूटिंग इन दिनों यूके में हो रही है. बताया जा रहा है दूसरे सीजन में प्रियंका चोपड़ा के और भी एक्शन सीन आपको देखने को मिलेंगे. चलिए आपको प्रियंका चोपड़ा की आने वाली सीरीज 'सिटाडेल 2' के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं.
कब रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल 2'?
'सिटाडेल' के पहले सीजन में फाइनल एपिसोड कई सवालों के साथ खत्म हुआ था. उन सवालों के जवाब आपको 'सिटाडेल सीजन 2' में देखने को मिलेंगे. 'सिटाडेल यूनिवर्स' में तीन अलग-अलग जगहों पर सीरीज बनाई गई है.
'सिटाडेल' यूके में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं, 'सिटाडेल' (इंडिया): हनी बनी' में सामंथा और वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे और 'सिटाडेल' (इटली) डायना है. इन तीनों को लेकर एक इवेंट रखा गया जिसमें 'सिटाडेल' यूनिवर्स की तीनों वुमन एक साथ एक फ्रेम में नजर आईं.
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 'सिटाडेल' (इटली): डायना की रिलीज डेट 10 अक्टूबर 2024 और 'सिटाडेल' (इंडिया): हनी बनी 7 नवंबर 2024 है. वहीं 'सिटाडेल' (यूके) की रिलीज डेट 2025 की शुरुआत में हो सकती है.
जासूसी पर बनी इस सीरीज को भारत, इटली और यूके वर्जन को प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जाएगा. अगर बात सिर्फ प्रियंका चोपड़ा के 'सिटाडेल' सीजन 2 की बात करें तो ये अगले साल की शुरुआत में आएगी.
बता दें, 'सिटाडेल' जासूसी पर बनी एक कहानी है और प्रियंका चोपड़ा वाली 'सिटाडेल' के पहले सीजन में रिचर्ज मैडन लीड रोल में नजर आए थे और दूसरे सीजन में भी यही जोड़ी धूम मचाएगी. इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट के लिए फिलहाल आपको इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआर? साउथ में कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस, यहां देख लें पूरी लिस्ट