'पंचायत सीजन 5' कब आएगा? रिंकी ने शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक बता दी
Panchayat Season 5: 'पंचायत 4' की रिलीज के साथ ही फैंस अब इसके पांचवें सीजन का इंतजार करने लगे हैं. सांविका ने अपकमिंग सीजन की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.

Panchayat Season 5: पंचायत सीजन 4 इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है. सीरीज आज यानी 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही हैं. दर्शक सीरीज को खूब एंजॉय कर रहे हैं और इसी के साथ अब फैंस 'पंचायत 5' का इंतजार करने लगे हैं. 'पंचायत 4' की रिलीज के साथ ही रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने 'पंचायत 5' कंफर्म कर दी है.
ओटीटी प्ले को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सांविका ने 'पंचायत 5' की शूटिंग से लेकर रिलीज तक पर बड़ी अपडेट दी. उन्होंने कहा- 'पंचायत सीजन 5 का प्रॉसेस शुरू हो गया है और उम्मीद है कि अगले साल के मिड तक या अगले साल में कभी भी इसे रिलीज कर दिया जाएगा. और हम सीजन 5 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं, शायद इस साल के आखिर में या अगले साल, इसके लिए राइटिंग शुरू हो गई है. इसलिए एक बार राइटिंग पूरा हो जाने के बाद, हम शूटिंग शुरू कर देंगे.'
View this post on Instagram
'पंचायत 4' में अपने रोल पर क्या बोलीं रिंकी?
सांविका ने इस दौरान 'पंचायत 4' में अपने रोल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि रिंकी में लड़ने की भावना है और अपने परिवार के प्यार के लिए वो फीलिंग्स है, जिसे सीजन 4 में साफ तौर पर और खूबसूरती से दिखाया गया था, जैसे कि वो अपनी मां (मंजू देवी) को लड़ाई जीतने में कितनी सपोर्टिव है. इसलिए नए सीजन में उस लड़ाई की स्पिरिट को डेवलप किया गया है. मुझे लगता है कि मैंने पंचायत सीजन 4 में इसे डिस्कवर किया है.'
'पंचायत 4' की स्टार कास्ट
'पंचायत 4' में इस बार मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवर) को प्रधान का इलेक्शन लड़ते देखा देखा गया है. सीरीज में एक बार फिर सचिव जी के रोल में जितेंद्र कुमार की वापसी हुई है. इसके अलावा चंदन रॉय (विकास), सांविका (रिंकी), फैसल मलिक (प्रह्लाद), अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार (भूषण) और पंकज झा (विधायक चंद्र किशोर सिंह) के रोल में नजर आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















