OTT Highest Paid Star: ये हैं ओटीटी के सबसे महंगे एक्टर्स, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं 18 करोड़
OTT Highest Paid Star: ओटीटी स्टार्स बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा फेमस होते जा रहे हैं. उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है. ओटीटी पर काम करने के लिए सेलेब्स मोटी रकम लेते हैं. आपको इनकी फीस बताते हैं.

OTT Highest Paid Star: इंडिया में कोविड से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. हर कोई अब फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करता है. इतना ही नहीं नए कंटेंट के लिए वेब सीरीज का भी वेट करते रहते हैं. ओटीटी के हाइप की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दुनिया में आ चुके हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं. अजय देवगन, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे जैसे कई सितारे हैं जो ओटीटी पर अपना लक आजमा चुके हैं और उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. ये सेलेब्स कितना चार्ज करते हैं आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
अजय देवगन
अजय देवगन ओटीटी के सबसे महंगे स्टार हैं. वो एक एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने अपनी डेब्यू सीरीज रुद्रा के लिए एक एपिसोड के 18 करोड़ चार्ज किए थे. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज थी.
जयदीप अहलावत
इस लिस्ट में दूसरा नाम एक्टर जयदीप अहलावत का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. पाताल लोक से जयदीप हर जगह छा गए थे. अब वो ओटीटी के स्टार हैं.
सैफ अली खान
सैफ अली खान ओटीटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. उन्होंने सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसी सीरीज में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ हर प्रोजेक्ट्स के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज में काम किया है. जिसके बाद से वो छा गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज को हर प्रोजेक्ट्स के लिए 12 करोड़ रुपये मिले थे.
मनोज बाजपेयी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी हर प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 10 करोड़ चार्ज करते हैं. उन्हें द फैमिली मैन से अलग पहचान मिली थी. मनोज बाजपेयी इस सीरीज के बाद वो दुनियाभर में छा गए हैं.
करीना कपूर
बॉलीवुड डीवा करीना कपूर ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए मोटी रकम लेती हैं. वो हर प्रोजेक्ट के लिए 10-12 करोड़ चार्ज करती हैं. उन्होंने जाने जान में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे ओटीटी क्वीन कहलाई जाती हैं. वो अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं. वो एक प्रोजेक्ट के लिए 4 करोड़ चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सेक्रेड गेम्स और घोल जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा की फैमिली से पहली बार मिलने जीन्स-टॉप में गई थीं लिन लैशराम, फिर इस वजह से पहनना पड़ा था सूट-सलवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















