एक्सप्लोरर
Top 5 Films Of Week: 'महावतार नरसिम्हा' की दहाड़ से कांपी 'सैयारा', रिलीज होते ही 'सन ऑफ सरदार 2' ने टॉप 5 में बनाई जगह
Top 5 Films Of Week On OTT: इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई 5 फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है. इस बार 'सैयारा' 'महावतार नरसिम्हा' से पिछड़ गई है. वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' टॉप 5 में शामिल हो गई है.

OTT पर 'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' को पछाड़ा, टॉप 5 में शामिल हुई 'सन ऑफ सरदार 2'
Source : Instagram
इस हफ्ते थिएटर में रिलीज हो चुकी फिल्मों ने ओटीटी पर हाहाकार मचा दिया. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहीं बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में कुछ फिल्मों को दर्शक जमकर देख रहे हैं.
22 से 28 सितंबर के बीच ओटीटी पर किन 5 फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सभी रोमांटिक-एक्शन फिल्मों पर एनिमेटेड मूवी भारी पड़ गई है.
महावतार नरसिम्हा
- 'महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेटेड फिल्म है जो कि 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
- इससे पहले अश्विन कुमार के डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
- अब ओटीटी पर भी 'महावतार नरसिम्हा' को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.
- 'महावतार नरसिम्हा' को इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर 5.7 मिलियन लोगों ने देखा है.

सैयारा
- मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 12 सितंबर से ही ओटीटी पर है.
- फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शक वहां इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.
- यही वजह है कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'सैयारा' दूसरे नंबर पर है.
- अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' को इस हफ्ते 4.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

हृदयपूर्वम
- 'हृदयपूर्वम' ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया है.
- मोहनलाल स्टारर ये फिल्म 26 सितंबर को ही जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई है.
- महज तीन दिन में ही 'हृदयपूर्वम' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3.4 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

कुली
- रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' लगातार तीन हफ्ते से ओटीटी पर छाई हुई है.
- 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म हर हफ्ते टॉप 5 में जगह बना रही है.
- इस हफ्ते भी 'कुली' ने ओटीटी पर 3 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.

सन ऑफ सरदार 2
- 'सन ऑफ सरदार 2' ओटीटी पर आते ही टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
- अजय देवगन की ये कॉमेडी फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
- तीन दिन में ही फिल्म को ओटीटी पर 1.9 मिलियन लोगों ने देखा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
फ़ुटबॉल
इंडिया
Advertisement
Source: IOCL
























