Mirzapur 3 Release Time: प्राइम वीडियो पर कितने बजे रिलीज होगी मिर्जापुर 3, जानें स्ट्रीमिंग टाइम
Mirzapur 3 OTT Release Time: पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 जल्द ही स्ट्रीम होने वाली है. सीरीज के नए सीजन के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mirzapur 3 OTT Release Time: अली फजल और पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर के 2 सीजन को फैंस ने भरपूर प्यार दिया था. अब मिर्जापुर के फैंस का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. शो की कहानी में कौनसे नए ट्विस्ट आएंगे ये देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. शो के ट्रेलर को भी फैंस ने भरपूर प्यार दिया है.
कितने बजे देख पाएंगे मिर्जापुर?
इस बार भी मिर्जापुर को फैंस अमेजन प्राइम वीडियोज पर देख पाएंगे. मिर्जापुर 3 अमेजन प्राइम पर 5 जुलाई को रिलीज होगी. सीरीज को आधी रात 12 बजे स्ट्रीम किया जाएगा. खबरें हैं कि इस बार शो में 10 एपिसोड होंगे. सीरीज में इस बार पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
2018 में शुरू हुआ था मिर्जापुर
मिर्जापुर की बात करें तो शो का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था. ये सीरीज रिलीज के साथ ही जबरदस्त चर्चा में आ गई थी. शो का दूसरा सीजन 2020 में आया. इस सीजन ने भी आते ही धमाल मचा दिया था. इस सीजन ने फैंस को काफी इमोशनल भी किया था. दरअसल, शो में मुन्ना भैया का अहम रोल एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने निभाया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस रोल में जान फूक दी थी. दूसरे सीजन के आखिर में दिव्येंदु शर्मा के रोल की मौत हो गई थी.
अब नए सीजन में मुन्ना भैया का किरदार देखने को नहीं मिलेगा. शो की कहानी अली फजल और पकंज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमेगी. शो में दिखाया गया कि हर कोई मिर्जापुर की कुर्सी पर बैठना चाहता है. अभी तक सत्ता की कुर्सी पंकज त्रिपाठी बैठे हुए थे. अब देखना मजेदार होगा कि शो में इस बार कौन गद्दी पर बैठेगा.
ek 💌 aap sab ke liye, humari taraf se 🤌#MirzapurOnPrime, July 5 pic.twitter.com/swvV4ByqgU
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 4, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























