पैसों की तंगी से जूझ रहे करोड़पति कुशा कपिला के एक्स हसबैंड, पोस्ट शेयर कर बोले- 'कमजोर महसूस कर रहा हूं'
Zorawar Singh Ahluwalia Financial Crisis: कुशा कपिला ने 2017 में जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी और 2023 में ही दोनों अलग हो गए थे. अब तलाक के दो साल बाद जोरावर फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहे हैं.

Zorawar Singh Ahluwalia Financial Crisis: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला के एक्स हसबैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया चर्चा में आ गए हैं. जोरावर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि वे पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा उनकी मेंटल कंडीशन भी ठीक नहीं है. हालांकि अब 24 घंटे हो जाने के चलते ये पोस्ट उनके सोशल मीडिया से हट गई है.
जोरावर सिंह अहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेंटल हेल्थ अपडेट: पिछले हफ्ते से, मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत कमजोर महसूस कर रहा था और मैं समझ गया था कि हमारे जीवन में कुछ दिन अच्छे होंगे. कुछ ठीक-ठाक और फिर बिल्कुल कुछ बहुत बुरे होंगे. लेकिन अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों से बात करने के बाद, मुझे पता चला कि ऐसा महसूस करना ठीक है. ये जिंदगी का एक ग्राफ है, कभी ऊपर तो कभी नीचे.'

पैसों की तंगी से जूझ रहे जोरावर
जोरावर ने आगे लिखा- 'जब भी मैं नीचे गिरा हूं, तब भी मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और मैं वापस उछलकर आया हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं ये जोर से कहना चाहता हूं कि मैं फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहा हूं, जिससे मुझे बहुत डिप्रेशन हो रहा है और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं उस जगह नहीं हूं जहां मैं होने के बारे में सोचता था. मुझे पता है कि चीजें बेहतर होंगी क्योंकि वे हमेशा बेहतर होती हैं.'
पोस्ट के आखिर में कुशा के एक्स हसबैंड ने लिखा था- 'मैं खुद को रेफर करता हूं जब भी मैं नीचे गिरा हूं, तब भी वापस उछलकर आया हूं मैं उसी वंश से आता हूं. मैं योद्धाओं के एक वंश से आता हूं और मेरा नाम जोरावर सिंह अहलूवालिया है जिसने कभी हार नहीं मानी और ऐसा लगता है कि वो कभी हार नहीं मानेगा.'
'हममें से बहुत से लोग इस स्थिति में एक साथ हैं'
इसके बाद जोरावर ने समुंदर किनारे से अपना एक वीडियो शेयर किया और इस पोस्ट पर फैंस के मिले प्यार के बारे में बात की. उन्होंने लिखा- 'पिछले 24 घंटों में मुझे जितना प्यार मिला है. ये इस बात का साफ इशारा है कि मैं कितना धन्य हूं. ये मेरे जीवन में एक छोटी सी बाधा है. मैंने आपके सभी मैसेज पढ़े हैं और हममें से बहुत से लोग इस स्थिति में एक साथ हैं. मैं आपके साथ हूं और आप सभी मेरे साथ हैं. हम सभी जल्द या बाद में इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे, तब तक धैर्य रखें.'

जोरावर ने फैंस को कहा थैंक्यू
जोरावर ने आगे लिखा- 'ये जान लें कि ये सिर्फ एक फेज है जिसका मतलब है कि ये टेंपरेरी है. आगे बहुत से बेहतर दिन हमारा इंतजार कर रहे हैं. आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे जवाब देने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए समय निकाला. अगली बार मैं बात करूंगा और अपनी भावनाओं को जाहिर करूंगा, चाहे बुरा हो या अच्छा. मदद मांगने के लिए आगे बढ़ना हमें छोटा नहीं बनाता बल्कि मजबूत बनाता है.'

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
जोरावर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शख्स के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें उस शख्स ने जोरावर की स्ट्रगल वाली पोस्ट के साथ लगी फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'ऐसे लड़की वाले पोज मारना बंद करो, खुद मेंटल हेल्थ अच्छी हो जाएगी.' इसे शेयर करते हुए जोरावर ने लिखा, 'इंटरनेट का दूसरा साइड, जहां हम एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार और सपोर्ट करते हैं, वहीं हमारे पास ऐसे भी कुछ लोग हैं. भाई मुझे उम्मीद है कि ऐसा कुछ लिखने के बाद आप बेहतर महसूस करेंगे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















