Kingdom OTT Release: हिंदी में कब और कहां देखें विजय देवरकोंडा की 'किंगडम', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
Kingdom Hindi OTT Release: विजय देवरकोंडा की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. उनकी किंगडम अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसे कब और कहां देख सकते हैं आइए आपको बताते हैं.

साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी हाल ही में फिल्म किंगडम सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन फैंस इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे थे. विजय देवरकोंडा के नॉर्थ इंडियन फैन फिल्म के हिंदी में रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. किंगडम एक तेलुगू जासूसी फिल्म है जो ओटीटी पर तमिल और हिंदी में भी रिलीज हो गई है. इस वीकेंड पर आप देख डालिए विजय देवरकोंडा की किंगडम.
किंगडम में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री, सत्यादेव अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में विजय देवरकोंडा ने कॉन्टेबिल सूर्या का किरदार निभाया है और उनका जबरदस्त एक्शन फैंस को काफी पसंद आया है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है.
View this post on Instagram
हिंदी में कब और कहां देखें किंगडम
विजय देवरकोंडा की किंगडम 27 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को हिंदी और तमिल दोनों ही भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं. विजय देवरकोंडा का एक्शन अवतार एक बार फिर देखना है तो इसे तुरंत नेटफ्लिक्स पर देख डालिए.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
किंगडम के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हुआ है. ये फिल्म 130 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 82.02 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को पहले दिन लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन उसके बाद कमाई धीरे-धीरे कम होती चली गई.
बड़ी फिल्मों का पड़ा असर
किंगडम सिनेमाघरों में 31 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के अगले ही दिन सिनेमाघरों पर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 रिलीज हो गई थी. इतना ही नहीं पहले से कन्नड़ एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपनी पकड़ बनाई हुई थी. जिसका नुकसान भी किंगडम को देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा नागार्जुन का इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ था अफेयर, 10 साल के रिश्ते पर पत्नी का भी आया था रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















