'मेंटलहुड' के बाद अ इस वेबसीरीज से Karisma Kapoor धमाका करने को हैं बेताब, खुद किया खुलासा
Karisma Kapoor: 'मेंटलहुड' से ओटीटी पर एंट्री करने वाली करिश्मा कपूर एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अपकमिंग वेबसीरीज से बिजली गिराने के लिए तैयार हो गई हैं.

Karisma Kapoor Back On OTT: अपने टाइम में हिट की गारंटी मानी जाने वाली करिश्मा कपूर अब पूरी तरह से फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) से दूर है. फिल्मी पर्दे से दूर होने के बाद अदाकारा (Actress) ने तीन साल पहले आई वेबसीरीज (Web Series) 'मेंटलहुड' से ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में कदम रख, तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेस की इस सीरीज को दर्शकों (Viewers) ने काफी पसंद किया था. अब पूरे तीन सालों के बाद एक बार फिर से करिश्मा कपूर ने ओटीटी प्लटेफॉर्म (OTT Platform) पर धमाका करने के लिए अपनी कमर को कस लिया है और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर किया है.
इस वेबसीरीज में आएंगी नजर
करिश्मा कपूर बहुत जल्द वेबसीरीज 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' में भौकाल दिखाते हुए नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज का खुलासा करते हुए लिखा 'ब्राउन की बर्लिन में एंट्री हो गई है और मैं ये बात जानकर काफी ज्यादा रोमांचित हो गई हूं कि पांच पांच महाद्वीपों के 16 खिताबों में से एक के रूप में चुना गया है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने पूरी टीम को बधाई भी दी.
View this post on Instagram
सीरीज के बारे में
करिश्मा कपूर की आने वाली वेबसीरीज 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' एक बहुत ही मशहूर बुक 'सिटी ऑफ डेथ' पर बेस है. इस क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज में करिश्मा कपूर एक जासूस का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं. 'ब्राउन: द फर्स्ट केस' को अभिनय देव प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस सीरीज को कब रिलीज किया जाएगा.
करीन कपूर ने किया कमेंट
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के 'ब्राउन: द फर्स्ट केस (Brown: the First Case)' में अपना लुक शेयर करने के बाद एक्ट्रेस की बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कमेंट करते हुए लिखा 'किलिंग इट लोलो...वाओ वंस द बेस्ट आलवेज बेस्ट.' करीना कपूर के अलावा नीतू कपूर, अथिया शेट्टी और मलाइका अरोड़ा के साथ कई और सेलेब्रिटीज ने भी करिश्मा कपूर को बधाई दी.
Sonakshi Sinha की 'दहाड' की दहाड़ गूंजेगी इस इटंरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में, एक्ट्रेस को हुआ प्रॉउड
Source: IOCL























