Thriller Movie On OTT: दिमाग के सारे पेंच खोल देगी ये सस्पेंस से भरी फिल्म, जानिए क्या है इसकी खास
Thriller Movie On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन बेहतरीन फिल्में रिलीज होती रहती हैं. अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर के शौकीन है तो आपके लिए नेटफ्लिक्स पर एक जबरदस्त फिल्म आई है.

Thriller Movie On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई फिल्में और वेब सीरीज आती रहती हैं. ये फिल्में अलग-अलग जॉनर की होती हैं. जिसकी वजह से लोग अपने पसंद के जॉनर की फिल्म कभी भी देख सकते हैं. आज के समय में लोगों को हॉरर और सस्पेंस वाली फिल्में बहुत पसंद आ रही हैं. इस तरह की फिल्मों को खूब देखा जा रहा है. नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही एक सस्पेंस वाली फिल्म आई है जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा.
इस फिल्म का नाम 'कधालिक्का नेरामिल्लई' है. इस फिल्म में इतना सस्पेंस है कि अगर आप एक बार इसे देखने बैठ गए तो पूरी देखे बिना अपनी जगह से नहीं हिलेंगे. इस फिल्म को जितने भी लोगों ने देखा है वो ये ही कह रहा है.
दिमाग के पेंच खोल देगी फिल्म
कधालिक्का नेरामिल्लई फिल्म की शुरुआत एक आम सी घटना से होती है मगर उसके बाद कुछ ही मिनटों में सब बदल जाता है. ये एक सिंपल सी फैमिली के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी है. कहानी में अचानक ऐसा मोड़ आता है कि हर सीन में एक राज खुल रहा होता है. हर कोई ये जानने की कोशिश करता है कि आखिर असली कातिल कौन है. किस पर भरोसा किया जा सकता है और अब क्या नया मोड़ आने वाला है. इस तरह के कई राज धीरे-धीरे खुलते हैं.
ये है स्टारकास्ट
कधालिक्का नेरामिल्लई फिल्म की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ, नित्या मेनन, विनय राय, गौड़ा, करण अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये एक तमिल फिल्म है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. इसे किरुथिगा उदयनिधि ने डायरेक्ट किया है. अगर आप भी सस्पेंस फिल्मों के फैन हैं तो इस वीकेंड ये फिल्म जरुर देख डालिए. ये फिल्म आपको खूब पसंद आने वाली है.
ये भी पढ़ें: Kamal Hassan को सुप्रीम कोर्ट से मिली गुड न्यूज़, Thug Life की कर्नाटक रिलीज़ को लेकर बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















