रित्विक साहोरे और वरुण बडोला की ‘जमनापार’ OTT पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं ये सीरीज
Jamnapaar OTT Release Date: अगर आप भी घर बैठे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ओटीटी पर कुछ नया कंटेट फ्री में देखना चाहते हैं, तो एक वेब सीरीज आई है ‘जमनापार’. इसे आप अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं.

Jamnapaar OTT Release Date: पिछले कई साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने दर्शकों के लिए खूब नया-नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं. वह चाहते हैं कि कैसे भी उनके प्लेटफॉर्म की व्यूअरशिप खूब बढ़े. लेकिन यहां चक्कर फंसता है ओटीटी एप के सब्सक्रिप्शन का. अब कोई भी सीरीज को देखने के लिए ओटीटी एप्स पर पैसे तो खर्चने ही पड़ते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे एप और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल फ्री है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘जमनापार’ आज रिलीज हो गई है. इस सीरीज की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है. तो चलिए बताते हैं कि इसे कहां देखें.
क्या है ‘जमनापार’ की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी शांतनु बंसल उर्फ शैंकी की है. जो दिल्ली के एक छोटे से इलाके ‘जमनापार’ का रहने वाला है, लेकिन वह साउथ दिल्ली की गगनचुंबी इमारतों तक पहुंचना चाहता है और अपना वजूद तलाशने के लिए सफर पर निकल पड़ता है. शांतनु अपनी परवरिश को लेकर काफी परेशान है और वह सोंचता है कि अगर उसे साउथ दिल्ली में किसी तरह से नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाएगी.
सीरीज में ये कलाकार आए नजर
शांतनु से शैंकी बनने के लिए वह तमाम तिकड़म भिड़ाता है और जतन करता है. शैंकी की कहानी परिवार, दोस्ती और खुद को अहमियत देने पर जोर डालती है. इस वेब सीरीज में रित्विक सहोरे, वरुण बडोला, रघु राम, सृष्टि गांगुली रिंदानी और अंकिता सहगल मुख्य भूमकाओं में हैं.
फ्री में कैसे देखें ‘जमनापार’ वेब सीरीज
‘जमनापार’ वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर 24 मई को रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी किसी कंटेंट को देखने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया विकल्प है. लेकिन इसके लिए आपके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी नहीं है. तो बस इंतजार किस बात का उठाइए अपना मोबाइल फोन और फ्री में देख डालिए यह वेब सीरीज.
यह भी पढ़ें: ‘आ गया मुन्नी का दीवाना मुंजया…’, रिलीज हुआ Munjya का खौफनाक ट्रेलर, अंधेरी रातों में मचाएगा दहशत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















