Ishan Khatter को इस शो की स्क्रिप्ट लगी थी इतनी इंट्रेस्टिंग, डेढ़ दिन बिना रुके पढ़ते रहे
The Royals एक्टर ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट इतनी अच्छी लगी कि डेढ़ दिन में ही खत्म कर डाली.

Ishan Khatter की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई को रिलीज हुई. सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. इस वेब सीरीज में उनके एक्टिंग के लिए ऑडियंस ने उन्हें खूब शाबाशी भी दी. अपने किरदार को लेकर ईशान खट्टर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. सीरीज में एक्टर 'अविराज' नाम के किरदार में दिखे थे जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया
वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर को लेकर ईशान खट्टर ने आईएएनएस से खास बातचीत की. इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने वेब सीरीज से जुड़े एक अनोखे एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.
ईशान खट्टर ने शेयर किया एक अनोखा किस्सा
आईएएनएस संग बातचीत में अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने ये स्क्रिप्ट मात्र डेढ़ दिन में पढ़कर खत्म कर डाली. उन्हें अपने किरदार अविराज से खास जुड़ाव महसूस होने लगा.
View this post on Instagram
स्क्रिप्ट पढ़ते ही अपने किरदार में कुछ नया और अलग महसूस हुआ
ईशान खट्टर ने बताया, 'मैंने अबतक जितनी भी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं, उनमें से ये सबसे कम समय में पढ़ी गई स्क्रिप्ट है. मुझे एक साथ 6 से 8 एपिसोड की स्क्रिप्ट मिली और मैने इन्हें वीकेंड में पढ़ना शुरू किया और लगभग डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया.
ईशान का कहना है कि उन्होंने अपने किरदार को बेहतर बनाने और ऑडियंस के सामने बिल्कुल मसालेदार और देखने लायक तरीके से पेश करना था और इसमें वो सफल भी हुए हैं.
एक्टर ने कहा जैसे–जैसे वो स्क्रिप्ट पढ़ते रहे उन्हें अपने किरदार से जुड़ाव महसूस होने लगा. ईशान ने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया था. स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान उन्होंने अपने किरदार के बारे में जाना तो उन्हें लगा यही सही समय है कुछ अलग करने का और वो इस कोशिश में जुड़ गए.
कॉमेडी, ड्रामा और ग्लैमर का अनोखा मिक्सचर है 'द रॉयल्स'
ईशान खट्टर स्टारर इस वेब सीरीज में ऑडियंस को कॉमेडी, ड्रामा और ग्लैमर का अनोखा मिक्सचर देखने को मिलेगा. बता दें, इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर के आपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसके साथ ही ज़ीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, साक्षी तंवर, चंकी पांडे समेत कई एक्टर्स मौजूद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















