India's Got Latent के होस्ट समय रैना इंस्टाग्राम पर सिर्फ इस लड़की को करते हैं फॉलो, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
India's Got Latent: रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों विवादों का हिस्सा बना हुआ है. शो में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद विवाद हो गया है.रणवीर के साथ समय रैना भी मुसीबत में फंस गए हैं.

Samay Raina Instagram: इंडियाज गॉट लेटेंट के बाद से समय रैना हर जगह छाए हुए थे मगर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट के बाद से ये शो विवादों का हिस्सा बन गया है. रणवीर के साथ समय भी विवादों का हिस्सा बन गए हैं. समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मगर समय सिर्फ एक लड़की को फॉलो करते हैं. इस लड़की का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे.
समय रैना देश-विदेश में शो करते रहते हैं. वो अपने शो की वजह से खूब पॉपुलर हो चुके हैं. कुछ लोगों को समय की डार्क कॉमेडी पसंद आती है तो कुछ लोग इसे अश्लील कहते हैं. समय इंस्टाग्राम पर अपने शो के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
सिर्फ इस लड़की को फॉलो करते हैं समय
समय रैना इंस्टाग्राम पर सिर्फ राखी सावंत को फॉलो करते हैं. राखी समय के श इंडियाज गॉट लेटेंट में भी आई थीं. जहां पर राखी भी खूब गाली-गलौच करती हुई नजर आईं थीं. रणवीर के कमेंट के बाद राखी सावंत समय के सपोर्ट में उतरी हैं.
राखी सावंत ने किया समय को सपोर्ट
राखी सावंत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में समय रैना का सपोर्ट किया है. राखी ने कहा- एक इंसान ने गलती कीलेकिन फिर बाकियों को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था. लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है? जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स में बोल्ड रोल किया था तब तो किसी ने सवाल नहीं किया. अगर इस शो को बैन कर रहे हैं तो सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद होने चाहिए. ये गलत है.'
विदेश में हैं समय
समय रैना को भी आज अपना बयान दर्ज करवाना था. समय की वकील पुलिस थाने पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि समय रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे. समय की वकील ने सायबर सेल में उनके ट्रेवल टिकट और शो शेड्यूल सबमिट किया है.
ये भी पढ़ें: 'ये मोदी सरकार है, अश्लीलता फैलाने की परमिशन नहीं', रणवीर इलाहाबादिया पर गुस्से में रवि किशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















