Gram Chikitsalay Trailer: अमोल पाराशर, विनय पाठक की ड्रामा सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
Gram Chikitsalay Trailer: प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज का नाम ग्राम चिकित्सालय है. ये 9 मई को रिलीज होने जा रही है.

Gram Chikitsalay Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस को रोजाना कुछ नया रिलीज होने का इंतजार रहता है. मई का महीना शुरू होने जा रहा है और इस महीने कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इसी में एक सीरीज आ रही है ग्राम चिकित्सालय. ग्राम चिकित्सालय प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. आज इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. प्राइम वीडियो ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-स्वागत है भटकांडी के चिकित्सालय में जहां हंसी का डोज भी है, और हार्दिक नाटक भी. नई सीरीज 9 मई को रिलीज होगी.
कैसा है ट्रेलर
ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर दर्शकों को डॉ. प्रभात की मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाता है, जहां वह गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं. यह ट्रेलर लिखाता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हर कदम पर परीक्षा के दौर से गुजरती है. कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी, तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनें. इन तमाम मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने और अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकार करता है. क्या डॉ. प्रभात को उसका पहला मरीज़ मिलेगा? क्या वह इस गांव में वाकई कोई बदलाव ला पाएगा? ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी.
View this post on Instagram
ग्राम चिकित्सालय की बात करें तो इसे राहुल पांडेय को डायरेक्टर किया है. इस सीरीज में अमोल और विनय के साथ आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. यह ओरिजिनल सीरीज द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनी है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है. सीरीज को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है. इस मजेदार सीरीज को देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रानी चटर्जी ने खुद को दिया 'क्यूट गुंडी' का टैग, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Source: IOCL






















