Friday OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई ये नई फिल्में और सीरीज, ये वीकेंड एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर
Friday OTT Release: इस बार फिर फ्राइडे एंटरटेनमेंट से फुल रहेगा. दरअसल आज कई नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं जिन्हें आप घर बैठे आराम से बिंज वॉच कर सकते हैं.

Friday OTT Release: जैसे ही नया शुक्रवार आता है, काम खत्म करने, लैपटॉप बंद करने, ऑफिस ग्रुप चैट को म्यूट करने और लेटेस्ट OTT ड्रॉप्स के साथ आराम करने का टाइम भी आ जाता है. 25 अप्रैल, 2025 को शुक्रवार के दिन नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और जियोहॉटस्टार जैसे लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर कई एक्साइटिंग फ़िल्मे और वेब सीरीज़ रिलीज हो रही है इन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. तो अपना फेवरेट समर ड्रिंक लें, एसी चालू करें और वीकेंड पर बेहतरीन बिंज-वॉच के लिए तैयार हो जाएं. उससे पहले फ्राइडे को रिलीज हो रही इन नई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जान लें.
‘ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स’
सैफ अली खान अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स’ के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने आ गए हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.
हैवोक
एक्शन थ्रिलर फिल्म हैवॉक में क्रिस इवांस ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफैंट और फॉरेस्ट व्हिटेकर भी हैं. हैवॉक 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.
थारुनम
नई तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थारुनम को अरविंद श्रीनिवासन ने लिखा और निर्देशित किया है. इसे जेन स्टूडियोज के बैनर तले पुगाज़ और ईडन ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें किशन दास और स्मृति वेंकट मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि राज अयप्पा और बाला सरवनन भी अहम भूमिकाओं में हैं. थारुनम 25 अप्रैल, 2025 से टेंटकोटा पर देखने के लिए अवेलेबल है.
अय्यना माने
अय्याना माने एक मिस्ट्री थ्रिलर है जो जाजी नाम की एक न्यूली मैरिड महिला की लाइफ पर बेस्ड, जो परिवार में होने वाली मौतों की एक सीरीज और एक पवित्र कोंडय्या मूर्ति से संबंधित एक छिपे हुए सच का खुलासा करती है. परिवार में एक और अप्रत्याशित मृत्यु उसे रहस्य को सुलझाने के लिए इंस्पायर करती है. ये फिल्म 25 अप्रैल यानी आज से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
मैड स्क्वायर
तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म मैड स्क्वायर को कल्याण शंकर ने लिखा और निर्देशित किया है. हारिका सूर्यदेवरा और एस. नागा वामसी द्वारा समर्थित, मैड स्क्वायर में नरने नितिन, संगीत सोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर हैं।.फिल्म को थिएटर में रिलीज़ होने पर मिक्स्ड रिव्यू मिला था. मैड स्क्वायर 25 अप्रैल, 2025 को यानी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
+
काजिलियनेयर
2020 की अमेरिकन क्राइम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म काजिलियनेयर OTT पर आ गई है. इस फिल्म में इवान राचेल वुड, डेबरा विंगर और रिचर्ड जेनकिंस एक छोटे-मोटे अपराधी परिवार के सदस्य हैं. जब एक अजनबी उनकी योजनाओं में शामिल होता है, तो उनका रिश्ता खराब हो जाता है.कहानी ओल्ड डोलियो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो घोटालेबाजों की बेटी है, जो अपना किराया चुकाने के लिए एक नई योजना बनाती है. लेकिन जब उसके माता-पिता एक अजनबी, मेलानी को अपनी योजना में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो डोलियो की दुनिया उलट जाती है. ये 25 अप्रैल से जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
एल2 एम्पुरान
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ भी ओटीटी पर 24 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है और इसमें उन्होंने अहम रोल भी प्ले किया है. ये मूवी को जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
वीरा धीरा सूरन
वीरा धीरा सूरन में चियान विक्रम, एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 24 अप्रैल, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है. ओरिजनल तमिल वर्जन के अलावा, फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम डब वर्जन में भी देखने के लिए अवेलेबल है.
क्रेजी
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी एक दमदार मिस्ट्री थ्रिलर है. ये फिल्म अभिमन्यू सूद एक इर्द गिर्द घूमती है जो एक सर्जन हैं. उसकी लाइफ में कई चौंकाने वाली चीजें होती हैं. क्रेजी 25 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















