'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख बने पिता, बीवी आयशा ने दिया बेटे को जन्म
Adnaan Shaikh Become Father: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए अदनान शेख ने पिछले साल ही शादी की थी. अब शादी के 9 महीने बाद उनकी बीवी आयशा शेख ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Adnaan Shaikh Become Father: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख पिता बन गए हैं. उनकी बीवी आयशा शेख ने एक बेटे को जन्म दिया है. अदनान ने खुद ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से बेटे के लिए दुआओं की अपील की है.
अदनान शेख ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लिखा है- 'अल्लाह के रहम से, अल्लाह ने हमें बेबी बॉय से नवाजा है. अपने अनमोल बेटे का वेलकम करके हमारा दिल खुशियों से भर गया है. डियर फैमिली और फ्रेंड्स, प्लीज उसे अपना आशीर्वाद दें.'
View this post on Instagram
अदनान ने फैंस से की दुआओं की अपील
वीडियो में आगे लिखा है- 'आपकी दुआओं हमारे लिए हिम्मत और कंफर्ट का सोर्स है और हमें यकीन है कि अल्लाह उन्हें कबूल करेगा. उम्मीद है कि अल्लाह हमारे बेटे को अच्छी सेहत, खुशियों और हिफाजत दे.' अदनान शेख ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बेटे का आशीर्वाद दिया है. मैं अपनी फीलिंग्स और इमोशन्स को जाहिर नहीं कर सकता. मैं ग्रेटिट्यूड से भरा हूं, प्लीज उसे अपनी दुआओं में रखें.' इस वीडियो के थंबनेल में अदवनान अपने बेटे को गोद में लिए दिख रहे हैं. ये एक एआई फोटो है.'
शादी के 9 महीने बाद पेरेंट्स बने अदनान-आयशा
बता दें कि अदनान शेख ने 25 सितंबर 2024 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी की थी. आयशा का नाम पहले रिद्धी जाधव था और उनका ताल्लुक हिंदू धर्म से था लेकिन अदनान से शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म और नाम दोनों बदल लिया था. अब शादी के 9 महीने बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















