Bigg Boss OTT 2: अविनाश सचदेव का खुलासा, पैसों और काम की कमी से जूझ रहे थे, मेंटल हेल्थ भी नहीं थी ठीक
Avinash Sachdev: बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट अविवाश सचदेव ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पिछले कुछ साल उनके लिए बहुत खराब रहे हैं. उनके पास काम और पैसों दोनों की कमी थी.

Avinash Sachdev: टीवी एक्टर अविनाश सचदेव इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) पर नजर आ रहे हैं. अविनाश पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. यह अविनाश का दूसरा रिएलिटी शो है. इसके पहले वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी के साथ 'नच बलिए 9' में नजर आए थे. दिलचस्प बात यह है कि पलक भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा हैं.
घर में जाने से पहले अविनाश ने IndiaToday.in से बातचीत में बताया था कि पिछले कुछ समय से उनकी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही थी और वह अपनी लाइफ के खराब दौर से गुजर रहे थे.
View this post on Instagram
पिछले 3 साल बहुत खराब रहे
पोर्टल को उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- ''हाल फिलहाल मैं अपनी जिंदगी के खराब दौर से गुजरा हूं. यह तब शुरू हुआ था, जब 2020 में कोविड शुरू हुआ था और यह अभी 2023 की शुरुआत तक चल रहा था. मेरा मेंटली, फाइनेंसली और प्रोफेशनली डाउनफॉल आया था. इन सब से उबरने में मेरे पेरेंट्स ने मेरी मदद की और मैं अब इन चीजों से बाहर आ चुका हूं. यह मेरा खराब समय था.''
बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए डरा हुआ था
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पहले यह रिएलिटी शो करने से डरे हुए थे. '' जब मुझे बिग बॉस ओटीटी 2 का कॉल आया तो मैं डर गया था. मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. मैंने मेकर्स से कहा कि मैं ना नहीं कहना चाहता, लेकिन मैं एक बार उनसे मिलना चाहता हूं. जब मैं उनसे मिला तो मैं समझ गया कि मुझे यह शो कर लेना चाहिए. मैंने बहुत हिम्मत कर के यह स्टेप उठाया है. मुझे लगता है कि कभी आपकी किस्मत उन रास्तों पर लिखी होती है, जहां आप चले न हो. यह मेरी जिंदगी बदल देने वाली सवाल है.''
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
Adipurush पर बवाल से डरे मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम, 72 घंटों के अंदर करने जा रहे ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















