'सिंघम' से लेकर 'दृश्यम' तक... साउथ की इन रिमेक में भौकाल दिखा चुके हैं अजय देवगन, OTT पर देखें ये फिल्में
Ajay Devgn: अजय देवगन की आने वाली 'भोला' से पहले एक्टर के तमाम फैंस ओटीटी पर उनकी 'सिंघम' से लेकर 'दृश्यम' तक इन साउथ रिमेक मूवीज का मजा ले सकते हैं.

Ajay Devgn Remakes Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में साउथ रिमेक फिल्मों की एक भरमार मौजूद है. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के हर दिग्गज ने किसी न किसी साउथ की रिमेक (South Remake) में काम जरूर किया है. उन्ही कलाकारों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम भी शामिल है. अजय देवगन अपने बेहतरीन करियर (Career) में 'सिंघम (Singham)' से लेकर 'दृश्यम (Drishyam)' तक इन रिमेक मूवीज में अपना जलवा दिखा चुके हैं. आप भी एक्टर (Actor) की इन फिल्मों को ओटीटी (OTT) पर देखकर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.
'सिंघम (Singham)'
अजय देवगन ने इस फिल्म में इन्सपेक्टर सिंघम का रोल अपने दमदार एक्शन से दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. हालांकि प्राइम वीडियो पर मौजूद एक्टर की ये मूवी तमिल ब्लॉकबस्टर 'सिंघम' का हिंदी रिमेक हैं.
'गोलमाल: फन अनलिमिटेड (Golmaal: Fun Unlimited)'
अजय देवगन की 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' ने दर्शकों को लोट पोट करने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन ये मूवी प्रियदर्शन के द्वारा डायरेक्ट 'कक्काकुयिल (Kakkakuyil)' का हिंदी रिमेक हैं. व्यूअर्स अजय देवगन की मूवी का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'युवा (Yuva)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल अजय देवगन की ये शानदार मूवी तमिल सुपरहिट फिल्म 'आयथा एझुथु (Aaytha Ezhuthu)' का हिंदी रिमेक है. फिल्म में अजय देवगन के काम की काफी तारीफें हुई थी.
'सनडे (Sunday)'
अजय देवगन की ये मूवी भी तेलुगु हिट फिल्म 'अनुकोकुंडा ओका रोजु' का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म को दर्शकों की मिला जुला रेस्पांस मिला था. सनडे को व्यूअर्स जी5 पर देख सकते हैं.
'दृश्यम (Drishyam)'
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस सस्पेंस फिल्म से धमाल मचा दिया था लेकिन आपको बता दें कि ये मूवी (Movie) भी मलयालम सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' का रिमेक थी. अजय देवगन के फैंस इस शानदार फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.
ऐसे मिली थी Salman Khan को Govinda की छोड़ी हुई ये कॉमेडी फिल्म, इस प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















