Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date: ओटीटी पर इस दिन रिलीज हो रही है ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जानें कब और कहां देखें
Bade Miyan Chotey Miyan OTT Release Date Time: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है.

Bade Miyan Chotey Miyan OTT Release Date Time: बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शुरुआत में तो फिल्म को बढ़िया प्यार मिला, लेकिन बाद में अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. भले ही इस फिल्म को थिएटर्स में लोगों का प्यार न मिला हो, लेकिन अब बड़े मियां छोटे मियां ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. चलिए बताते हैं कि फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी.
बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बड़े मियां छोटे मियां ने ईद 2024 के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इस फिल्म ने 59.17 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने जरूर कमाल दिखाया. चर्चाओं के बीच लोगों को इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
कब और कहां देखें फिल्म
बड़े मियां छोटे मियां की जून में ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें थीं. ये फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर आधी रात को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. आप इसे घर बैठे आसानी से ओटीटी पर परिवार के साथ देख सकते हैं.
बड़े मियां छोटे मियां की स्टारकास्ट
बड़े मियां छोटे मियां की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, रॉनित रॉय और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था और इसने 100 करोड़ भी नहीं कमाए. अब देखना होगा कि यब फिल्म ओटीटी पर क्या कमाल दिखाती है.
Source: IOCL





















