Musical Romantic Films On OTT: 'सैयारा' से कम नहीं हैं ये 5 म्यूजिकल रोमांटिक फिल्में, ओटीटी पर आज ही करें बिंज वॉच
Musical Romantic Films On OTT: 'सैयारा' के बाद एक बार फिर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों का क्रेज नजर आ रहा है. ऐसे में हम आपको ओटीटी पर मौजूद बेस्ट म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं.

मोहित सूरी की हालिया रिलीज म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' दर्शकों का खूब दिल जीत रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. ऐसे में 'सैयारा' को ओटीटी पर आने में नॉर्मल से कुछ ज्यादा वक्त लग सकता है. इससे पहले आप कुछ दूसरी शानदार म्यूजिकल रोमांटिक फिल्में ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही हैं.
साथिया
विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी की फिल्म 'साथिया' साल 2002 में रिलीज हुई थी. 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 28.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और उस साल की 8वीं सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. अब इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
फितूर
'फितूर' एक रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा है जिसमें कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था. 'फितूर' में तब्बू भी नजर आई थीं. ये फिल्म अब जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
आशिकी 2
'आशिकी 2' को 'सैयारा' डायरेक्टर मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया है. ये 90 के दशक की हिट फिल्म आशिकी का सीक्वल है जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई दिए हैं. 'आशिकी 2' को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
रॉकस्टार
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' 2011 में रिलीज हुई थी. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नरगिस फाखरी, अदिति राव हैदरी और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे. 'रॉकस्टार' को आप जी5 पर देख सकते हैं.
मेट्रो इन दिनों
सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मेट्रो इन दिनों' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं जहां से अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















