Aap Jaisa Koi Teaser: दो अजनबियों के प्यार में पड़ने की कहानी है 'आप जैसा कोई', आर माधवन-फातिमा शेख की शानदार है केमिस्ट्री
Aap Jaisa Koi: आर माधवन और फातिमा सना शेख पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. इस जोड़ी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘आप जैसा कोई' की पहली झलक भी सामने आ गई है.

Aap Jaisa Koi Teaser: आर माधवन और फातिमा सना शेख मॉर्डन लव स्टोरी "आप जैसा कोई" में नजर आएंगें. सोमवार को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसकी झलक शेयर की थी. "मीनाक्षी सुंदरेश्वर" फेम विवेक सोनी ने इसे निर्देशित किया हैं फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल ब्रांच ने किया है.
शानदार है ‘आप जैसा कोई' का टीजर
‘आप जैसा कोई'' एक रोमांटिक ड्रामा है जो श्रीरेणु त्रिपाठी (माधवन) और मधु बोस (शेख) के इर्द-गिर्द घूमता है. हाल ही में इसका टीज़र रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी की एक झलक मिलती है. क्लिप की शुरुआत माधवन के टैक्सी से बाहर निकलने से होती है और फिर वे एक बिल्डिंग में जाते हैं और वहां बैठी एक बुजुर्ग महिला से पूछते हैं मिस बोस किधर मिलेंगी. इसका बादी स्क्रीन पर फातिमा सना शेख के किरदार, मिस बोस की एंट्री होती है. फातिमा दौड़कर माधवन को गले लगा लेती हैं. इसके बाद दोनों के रोमांटिक पल दिखाए गए हैं.
टीज़र में एक हल्के-फुल्के पल में जोड़े को एक साथ फिल्म देखते हुए दिखाया गया है, जिसमें फातिमा मजाक कर रही है कि कैसे वे आसानी से एक रोमांटिक-कॉम के सितारे बन सकते हैं. ओवऑल टीजर काफी प्यारा है.
‘आप जैसा कोई' को लेकर माधवन ने क्या कहा?
वहीं माधवन ने इस फिल्म को लेकर कहा है, "मैंने हिंदी में दो या तीन रोमांटिक फिल्में की हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उम्र के मुताबिक रोमांस की तलाश में था. जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मैंने सोचा कि मुझे इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, साथ ही मुझे किंग ऑफ रोमांस प्रोडक्शन हाउस, धर्मा के साथ काम करने का मौका मिल रहा था."
बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी विवेक सोनी द्वारा निर्देशित है और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्देशित है. "आप जैसा कोई" आर. माधवन के साथ फातिमा का पहला ऑनस्क्रीन कोलैबोरेशन है.
Source: IOCL
























