Oscar 2020 Winners: फिल्म 'जोकर' के लिए Joaquin Phoenix को बेस्ट एक्टर, 'पैरासाइट' बनी साल की बेस्ट फिल्म

Background
हॉलीवुड में सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर 2020 के लिए लोगों ने अपनी नजरें बिछा रखी हैं. कुल 24 अवॉर्ड्स की अलग-अलग कैटेगरी में जोबाक्विन फीनिक्स, रेनी ज़ेल्वेगर, एंथनी हॉपकिंस और लॉरा डर्न जैसे कलाकार अपनी-अपनी दावेदारी की उम्मीद में होंगे. मगर सभी की निगाहें अवॉर्ड्स के सबसे चर्चित कैटेगरी 'बेस्ट पिक्चर' की होगी जहां नौ फिल्में इस दौड़ में हैं. इसमें वन-शॉट-लाइक वॉर एपिक 1917, क्रिश्चियन बेल, मैट डेमन स्टारर एड्रेनालाईन रश फोर्ड वी फेरारी, मार्टिन स्कॉर्सेस की मॉब ड्रामा, रॉबर्ट डी नीरो और अल पचिनो की आयरिशमैन शामिल हैं. जोकिन फीनिक्स-स्टारर जोकर और लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट के 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी फिल्में रेस में हैं.
यहां देखें ऑस्कर 2020 के विनर्स का लाइव अपडेटेड
Source: IOCL





















