साड़ी से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेज तक, हर लुक में जचती हैं Nora Fatehi
नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक ऐसी खूबसूरत अदाकारा हैं जिन्होंने अपने डांस से तो लोगों को दीवाना बनाया ही है साथ ही वो अपने स्टाइल से भी फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कभी भी अपने स्टाइल से फैंस को निराश नहीं किया. पैंटसूट से लेकर साड़ी तक, फ्लोर-स्वीपिंग गाउन से लेकर बॉडीकॉन ड्रेसेस तक, दिवा ने हर आउटफिट में रॉक किया है. नोरा फतेही ने कई गानों पर अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है और अब वो अपने स्टाइल से दिल जीत रही हैं.
View this post on Instagram
जब फैशन की बात आती है, तो पैंटसूट में एक लड़की और बोल्ड लगती है. नोरा इस बात को बार-बार सच साबित करती आई हैं. काले रंग के इस क्लासी सूट में नोरा शानदार लग रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे ब्लैक पंप और स्लीक पोनीटेल के साथ स्टाइल किया.
View this post on Instagram
नोरा को हमेशा से ही गाउन पहनना पसंद है. ये एक ऐसा पहनावा है जिसके साथ उन्होंने सबसे अधिक प्रयोग किया है जिसमें से हम एक को चुन कर लाए हैं. नोरा का वन-शोल्डर पर्पल ऑर्गेना गाउन, टियर प्लीट्स की परतों के साथ अब तक के उनके हाइलाइट लुक में से एक है. रफ़ल डीटेलिंग के साथ इस गाउन में एक ट्रेन थी जिसने उनके लुक को और क्लासी बनाया.
View this post on Instagram
डिजाइनर गाउन में नोरा फतेही ने हमें फिर हैरान किया. दिवा ने इस ब्लैक-एंड-व्हाइट नंबर में एक प्रिंसेस पोज़ दिया.
View this post on Instagram
नोरा ने इस भारी कढ़ाई वाले गाउन में प्रिंट के लिए अपने प्यार को दर्शाया, जिसे उन्होंने एक अवार्ड शो के लिए पहना था. इस लुक में नोरा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
यह भी पढ़ेंः
बेहद स्टाइलिश हैं Neha Sharma, तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल
Nikki Tamboli के ग्लैमरस अवतार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























