Netflix New Releases: नवंबर 2021 में Netflix पर ये 5 फिल्में और शो करने वाले हैं आपका भरपूर मनोरंजन
Netflix के पास नवंबर 2021 में प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों और शो का एक बड़ा समूह है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले महीने में दर्शकों के पास एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली.

Netflix पर नवंबर 2021 में कई फिल्में और शो रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले महीने में दर्शकों के पास एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली.
THE WEDDING GUEST, 1st Nov: देव पटेल स्टारर साल 2018 की रिलीज, द वेडिंग गेस्ट नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर नई फिल्मों में शामिल होगी. इस रोमांचक फिल्म में, देव पटेल एक किराए के शूटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. राधिका आप्टे इस फिल्म में दुल्हन की भूमिका निभा रही हैं.
View this post on Instagram
DHAMAKA, 19 Nov: लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म का नाम है धमाका जो नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इसमें कार्तिक एक सनकी एक्स टीवी न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक कॉल से अपने रेडियो शो पर वापसी का मौका मिलता है.
NARCOS MEXICO, 5 Nov: नारकोस मेक्सिको का नया सीजन नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. सीजन 3 फेलिक्स की गिरफ्तारी के बाद छिड़ी वॉर को दिखाएगा.
View this post on Instagram
MEENAKSHI SUNDARESHWAR, 5th Nov: सान्या मल्होत्रा की बड़ी रिलीज नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर नई फिल्मों में से एक है. वो इस फिल्म में एक साउथ इंडियन लड़की की भूमिका निभा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे भी मुख्य भूमिका में हैं.
RED NOTICE, 12 Nov: गैल गैडोट, रयान रेनॉल्ड्स और ड्वेन "द रॉक" जॉनसन, एक एक्शन फिल्म रेड नोटिस लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही बज बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः
Anusha Dandekar ने किया खुलासा, किया था एक्स को चीट, कहा- 'मैं खुद को समझ रही थी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























