VIDEO: महिलाओं से जुड़े इस मुद्दे पर नीना गुप्ता ने रखी बेबाक राय, वायरल हो रहा है वीडियो
नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए खासा मशहूर है और इस वायरल वीडियो में नीना गुप्ता महिलाओ से जुड़ी रुढ़िवादी सोच पर बात करती दिखाई दे रही हैं.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता सेक्शुअल इक्वलिटी पर यकीन रखती हैं और इंस्टाग्राम पर जारी उनकी हालिया वीडियो इसी बात को बयां करता है. शनिवार को नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह समाज में महिलाओं से जुड़ी कुछ रूढ़िगत विचारधाराओं के बारे में बात करती नजर आईं.
उन्होंने कहा, "औरतों को गैस नहीं होती. उनको बदहजमी नहीं होती. उनको बर्प्स नहीं आते, है ना? तो आजकल लॉकडाउन है और इसमें ज्यादा भी खाना खाया जाता है. बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाया, वह भी खा लिया. और तो कुछ नहीं करने को है, खाना-पीना. ऐसे में आप फार्ट भी करते हैं. हिंदी में बोलूं तो सबको बुरा लगेगा. तो, महिलाएं फार्ट क्यों नहीं कर सकती? क्यों वे डकारें नहीं ले सकती?"
View this post on Instagram
नीना ने महिलाओं से जिंदगी को खुलकर व अपनी शर्तों पर जीने को कहा.
नीना ने यह भी कहा, "हम महिलाओं को भी अधिकार है. अगर आप गैस को बाहर करना चाहते हैं, तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? आदमी तो ऐसा खुलकर करते हैं. महिलाएं इसे या तो काबू करने की कोशिश करती हैं या कोने में चली जाती हैं. क्यों? यह मेरा सवाल है."
View this post on Instagram
View this post on InstagramChikni kaee ke bavjood manju devi ke kadam ruke nahin #panchayat
आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने एक बार फिर से बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक किया है. 'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'पंचायत' में नीना गुप्ता की एक्टिंग को क्रिटिक्स और दर्शकों सभी का खूब प्यार मिला है. नीना इस दिनों अपने घर पर ही क्लालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
Source: IOCL























