दो शादियां टूटने पर क्या सोचती हैं Shahid Kapoor की मां Neelima Azeem, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने तीन शादियां की थीं और ये तीनों ही नहीं टिक सकीं. उनकी पहली शादी पंकज कपूर से तो दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई जो कि टिक नहीं पाई. इन दोनों नाकाम शादियों पर क्या सोचती हैं नीलिमा, जानें...

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Ajeem) ने अपनी नाकाम शादियों पर बात की है. नीलिमा की पहली शादी पंकज कपूर से हुई थी जिसके बाद वह शाहिद कपूर की मां बनी थीं तो दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई थी जिसके बाद उनके घर ईशान खट्टर का जन्म हुआ था. दोनों ही शादियों का अंत तलाक पर हुआ. एक इंटरव्यू में नीलिमा ने कहा कि पहली शादी टूटने पर उन्हें बहुत दुःख हुआ था जबकि दूसरी शादी टूटने पर नीलिमा ने कहा कि ये टूटने से बच सकती थी आगा उसपर उनका थोड़ा और कंट्रोल होता.

नीलिमा ने पंकज कपूर से शादी पर कहा, मैंने अपने दोस्त से शादी की थी. सब कुछ बेहतरीन था. मेरे पेरेंट्स बहुत अच्छे थे. मेरे आसपास के सारे लोग बहुत अच्छे थे तो मुझे ये पता ही नहीं था कि कुछ ऐसा भी ज़िंदगी में हो सकता है जिसमें पाँव फिसल जाएं और हम गिर जाएं. रिजेक्शन का भी कोई सवाल ही नहीं था क्योंकि सब मुझे बेहद प्यार करते थे और मेरे आगे पीछे रहते थे. सब कुछ अचानक खत्म हुआ और पहली बार मैंने दुःख, दद, रिजेक्शन, एंजाइटी, इनसिक्योरिटी झेली.इससे उबरने में उन्हें तकरीबन डेढ़ साल का वक्त लग गया था.

राजेश खट्टर से दूसरी शादी टूटने पर नीलिमा ने कहा, दूसरी शादी टिक सकती थी अगर कुछ चीज़ें ना हुई होतीं.उन बातों का नज़रअंदाज करना गलत होता और वो नामुमकिन था.अगर उसमें थोड़ा लॉजिक, सेंस डाला जाता और उसे थोड़ा और कंट्रोल किया होता तो शायद बच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.नीलिमा अभी भी राजेश के साथ दोस्ताना व्यवहार रखती हैं और इसका श्रेय वह राजेश की दूसरी पत्नी वंदना को देती हैं. नीलिमा ने कहा कि वंदना ने उन्हें घर के बड़े सदस्य की तरह सम्मान दिया जिसके कारण वह राजेश और उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























