एक्सप्लोरर
Raj Babbar की दूसरी शादी से बुरी तरह टूट गई थीं Nadira Babbar, स्मिता पाटिल के निधन के बाद ऐसे सुधरा दोनों का रिश्ता
स्मिता पाटिल के प्यार में पागल राज बब्बर(Raj Babbar) ने दुनिया जहान की फिक्र छोड़ स्मिता से दूसरी शादी भी कर ली थी. लेकिन उनकी जब दूसरी शादी और धोखेबाज़ी की ख़बर नादिरा को हुई तो वो पूरी तरह से टूट गई थीं.

ये बात अब जगजाहिर है कि राज बब्बर(Raj Babbar) ने पहली शादी नादिरा बब्बर(Nadira Babbar) से की थी और फिर फिल्मों में आने के बाद उनका रिश्ता स्मिता पाटिल(Smita Patil) जैसी अदाकार से जुड़ा. उनके प्यार में पागल राज बब्बर(Raj Babbar) ने दुनिया जहान की फिक्र छोड़ स्मिता से दूसरी शादी भी कर ली थी. लेकिन उनकी जब दूसरी शादी और धोखेबाज़ी की ख़बर नादिरा को हुई थी तो वो पूरी तरह से टूट गई थीं. लेकिन आज दोनों साथ रहते हैं. आखिर इनका रिश्ता सुधरा कैसे और कैसे हुई नादिरा की जिंदगी में राज बब्बर(Raj Babbar) की वापसी.
फिल्म शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल को दे बैठे थे दिल
1975 में राज बब्बर(Raj Babbar) ने नादिरा ज़हीर से शादी की थी. दोनों एक दूसरे को थियेटर के दिनों से ही जानते है थे. शादी के बाद वो नादिरा बब्बर हो गईं. ये वो दौर था जब राज बब्बर को कोई नहीं जानता था. वो मुंबई से मीलों दूर दिल्ली में रहते थे. न वो फिल्मों में आए थे और न ही सुपरस्टार बने थे. साल 1979 में उन्होंने मुंबई का रुख किया. यहां आने के बाद उन्हें फिल्में मिलनी शुरु हुईं. और 1982 में पहली बार उनकी मुलाकात हुई स्मिता पाटिल से. मुलाकातें बढ़ीं तो राज बब्बर उन्हें दिल दे बैठे, जब स्मिता की तरफ से भी हां हुई तो दोनों ने शादी कर ली.
दूसरी शादी की ख़बर से टूट गई थीं नादिरा बब्बर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नादिरा बब्बर को राज बब्बर ने ही अपनी दूसरी शादी की ख़बर दी थी. हालांकि उससे पहले ही उन्हें इसकी उड़ती उड़ती ख़बर तो मिली थी लेकिन उन्हें यकनी नहीं था. लेकिन जब राज के मुंह से ये सुना तो इसका उन पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा. उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों की थी. आखिरकार नादिरा को छोड़कर राज बब्बर स्मिता के साथ ही रहने लगे. 1986 में स्मिता ने बेटे प्रतीक को जन्म दिया लेकिन कुछ कॉम्प्लीकेशन के चलते वो ठीक न हो सकीं. और कुछ समय बाद चल बसीं.
नादिरा की जिंदगी में राज बब्बर की दोबारा एंट्री
कहा जाता है कि स्मिता पाटिल की मौत से राज बब्बर काफी आहत हुए थे वो अंदर से बिखर गए थे और उस वक्त अगर उनका हौसला कोई बना तो वो थीं नादिरा बब्बर. पति से मिले धोखे को भूलकर वो आगे बढ़ीं न केवल उन्हें संभाला बल्कि दोबारा उन्हें अपनी जिंदगी में आने की इजाज़त भी दी. आज दोनों साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर जमकर नाचे कोरियोग्राफर Aadil Khan और एक्ट्रेस Daisy Shah, एक ही टेक में कर दिया पूरा डांस

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk