एक्सप्लोरर
Bigg Boss 16 Day 24 Written Update: मान्या सिंह की हुई शो से छुट्टी, निम्रत को अर्चना, प्रियंका और सुम्बुल ने बताया- 'फुसकी बम'
Bigg Boss 16 Day 24 Written Update: सबसे कम वोट्स के आधार पर मान्या को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. मान्या के शो से बाहर जाने पर शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर ने राहत की सांस ली.

मान्या सिंह, निम्रत कौर अहलूवालिया
Bigg Boss 16 Day 24 Written Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट मान्या सिंह (Manya Singh) का एविक्शन देखने को मिला. वह घर से बेघर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं. इससे पहले श्रीजिता डे की विदाई हुई थी. मान्या शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) के साथ नोमिनेटेड थीं. बाद में सबसे कम वोट्स के आधार पर मान्या को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. पिछले एपिसोड में और क्या-क्या खास रहा? चलिए जानते हैं…
- मान्या के शो से बाहर जाने पर शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर ने राहत की सांस ली. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की.
- शो से बाहर जाते वक्त मान्या बोलीं कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो अपने घर वालों के साथ दिवाली मनाएंगी.

- मान्या ने आगे कहा कि बिग बॉस का सफर उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्हें ख़ुशी है कि वो उस शो का हिस्सा बनीं जिसे इंडिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है हालांकि उन्हें शो में दर्शकों के सामने खुलने का मौका मिलता उससे पहले ही उन्हें घर से जाना पड़ रहा है. उन्हें ख़ुशी होगी कि उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में वापस आने का मौका मिले.

- एलिमिनेशन के बाद हाउसमेट्स को नया टास्क दिया गया. उन्हें अपने को-कंटेस्टेंट को एक पटाखे का नाम देना और उस नाम के पीछे का कारण बताना था. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary), सुम्बुल तौकीर और अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को फुसकी बम का टाइल दिया.
- प्रियंका ने इसका कारण बताते हुए कहा कि निम्रत फुसकी हैं क्योंकि वो लोगों से सीधे तौर पर बात नहीं करती हैं. सुम्बुल ने कहा कि वो लोगों के पीठ पीछे बात करती हैं और सामने आकर कुछ नहीं कहती हैं. अर्चना ने अपना तर्क देते हुए कहा कि जब वो कप्तान बनी थीं तो निम्रत सबको उनके खिलाफ भड़का रही थीं.
ये भी पढ़ें:-Happy Birthday Soni Razdan: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने रखी थी ये अजीब शर्त
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





























