लॉकडाउन में कैसा है मलाइका अरोड़ा का मूड? ब्यूटी क्वीन ने शेयर की तस्वीरें
लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ स्किन का भी काफी ध्यान रख रही हैं. वह अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं.

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने आम इंसान से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटीज को भी उनके घरों में कई हफ्तों तक रुकने के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान हर कोई अपने-अपने तरीके से वक्त बिता रहा है और सोशल मीडिया पर भी अपना अंदाज शेयर कर रहा है. कुछ ऐसा ही किया बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने. मलाइका ने लॉकडाउन की अलग-अलग स्टेज अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.
मलाइका ने दिखाए अपने अलग-अलग मूड
मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा अपनी बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जिनमें वो खूबसूरत नजर आती हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मलाइनका ने अपने फैंस को अपना मजाकिया अंदाज भी दिखाया.
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी अलग-अलग मूड की चार फोटो का कोलाज बना कर शेयर किया, जिसमें वह हर तस्वीर में कुछ अलग करते नजर आ रही हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरे लॉकडाउन के अलग-अलग स्टेज. घर में रहिए, सुरक्षित रहिए." उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने कमेंट में कहा, "क्यूट."
View this post on InstagramMy various stages of lockdown... #stayhomestaysafe #staysane
वर्कआउट पर भी दे रहीं ध्यान
लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ स्किन का भी काफी ध्यान रख रही हैं. वह अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं.
">
इतना ही नहीं इस लॉकडाउन के दौरान मलाइका ने अपने प्यारे डॉग कास्पर के साथ भी काफी टाइम बिताया. मलाइका ने इसके साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की और उन्हें कास्पर डायरीज हैशटैग (#CasperDiaries) के साथ शेयर किया.
ये भी पढ़ें
मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























