दो अक्टूबर को रिलीज़ होगी क्रांति प्रकाश झा की फिल्म 'मिथिला मखान', जानें इसमें क्या है खास
फिल्म के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक नितिन चंद्र ने कहा कि बिहार में 2008 के बाढ़ में मैं, नेपाल-बिहार बॉर्डर पर NGO के साथ काम कर रहा था और बाढ़ से हुई त्रासदी ने मन में कई कहानियों को जन्म दिया.

नई दिल्ली: मैथिली भाषा में बनी फिल्म मिथिला मखान 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में क्रांति प्रकाश झा और अनुरिता झा मुख्य किरदार में हैं. वहीं पंकज झा नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में बिहार में बाढ़ और उससे होने वाली त्रासदी को दिखाया गया है. इसमें बाढ़ के बाद पलायन के मुद्दे भी दिखाया गया है.
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है. फिल्म में हरिहरन, सोनू निगम, सुरेश वाडकर जैसे बॉलीवुड सिंगर्स ने मैथिली में गाने गाए हैं. फिल्म दो अक्टूबर bejod.in पर रिलीज होगी.
'फिल्म के लिए फंड जुटाना बड़ी समस्या थी' फिल्म के निर्देशक नितिन चंद्र का कहना है कि इस फिल्म को बनना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि बिहार में 2008 के बाढ़ में मैं, नेपाल-बिहार बॉर्डर पर NGO के साथ काम कर रहा था और बाढ़ से हुई त्रासदी ने मन में कई कहानियों को जन्म दिया.
उन्होंने कहा, ''इसी अनुभन के दौरान ही मैंने 2011 में कहानी/पटकथा लिखी, धीरे धीरे कहानी विकसित हुई और 3-4 साल तक इसके लिए पैसे ढूंढता रहा. लेकिन दुर्भाग्य से बिहार में कोई नहीं मिला. शुरूआती काम के लिए नितिन चंद्र का साथ उनकी बहन नीतू चंद्र (Neetu Chandra) ने दिया और लोकेशन और कास्टिंग का काम शुरू हुआ. मैं भाग्यशाली था कि सिंगापुर से समीर कुमार जी साथ आए और कुछ अन्य संसाधनों के साथ मैं फिल्म बना सका."
टोरंटो में भी हुई फिल्म की शूटिंग फिल्म से जुड़ा एक अनुभव बताते हुए निर्देशक ने कहा कि हम टोरंटो की सर्दियों में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि टोरंटो में सर्दियों का मतलब ऐसा होता है. वहां सर्दियों का मतलब -35 से लेकर -10 तक का तापमान होता है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

