फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को टक्टर देने आ रही है ‘लूटकेस’, ओटीटी पर रिलीज होगी विद्या बालन और कुणाल खेमू की फिल्म
विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी से मुकाबला करने आ रहे हैं कुणाल खेमू जिनकी फिल्म लूटकेस भी 31 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है.

बॉलीवुड और उसके फैंस को एक लंबा समय हो गया, जब उन्होंने दो फ़िल्म की टक्कर देखी हो. लेकिन ये टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिलेगी. जी हां, करीब तीन महीने से फिल्में थिएटर्स में रिलीज नहीं हो रही हैं.
कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो वो भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर. अब इन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी. यानि की घर बैठे आप अराम से एक ही टाइम पर दो फिल्में देख सकते है.
विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी से मुकाबला करने आ रहे हैं कुणाल खेमू जिनकी फिल्म लूटकेस भी 31 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है. विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है. आपको बता दें, ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा काफी पहले हो चुकी थी. हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
वहीं इसी महीने 24 तारीख को अब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म है. महीने के आखिरी शुक्रवार को दो ऐसी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार हैं. राजेश कृष्णन की फिल्म 31 जुलाई को शकुंतला देवी का मुकाबला करेगी और कुणाल खेमू की फिल्म में उनके साथ रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, गजराज राव और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Iss bag mein kuch kaala hai! Kya yeh kisi ki kismat badalne wala hai? ???? Watch #Lootcase releasing on 31st July.@kunalkemmu @raogajraj @RasikaDugal @RanvirShorey #VijayRaaz @rajoosworld @DisneyplusHSVIP #SodaFilmsIndia @saregamaglobal pic.twitter.com/eniA9mkHal
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) July 13, 2020
फॉर फॉक्स स्टूडियों ने इस डेट की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. फॉर फॉक्स ने लिखा, ‘इस बैग में कुछ काला है. क्या ये किसी की किस्मत बदलने वाला है? देखिए लूटकेस 31 जुलाई को।’ आपको बता दें कि लूटकेस एक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है. अजय देवगन स्टारर भुजः प्राइड ऑफ़ इंडिया, अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बम और अलिया भट्ट स्टारर सड़क 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























