Kriti Sanon Heels Price: कृति सैनन की हील्स की कीमत कर देगी हैरान, खरीद सकते हैं एक बाइक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की एक तस्वीर हाल ही सामने आई है. इस तस्वीर को फैशन डिजाइनर अनिकेत साटम ने शेयर की है. इसमें उन्होंने एक हील्स पहनी हुई है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने अपने आउटफिट्स और स्टाइल सेंस चलेत खुद को एक फैशनिस्टा के रूप में स्थापित कर लिया है. वह अपने खूबसूरत फैशन पिक्स लोगों को दीवाना बना देती हैं. कृति सैनन अक्सर अपने महंगे आउटफिट, बैग्स और जूतों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लुक को एक महंगी क्रिश्चियन लुबोटिन हील में कैरी किया.
कृति सैनन ने हाल ही में अनिकेत साटम की पोल्का डॉटेड रेड और ब्लैक ड्रेस पहना था. इन तस्वीरों को फैशन डिजाइनर अनिकेत साटम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कृति ने अपने लुक को लाल लिप शेड और सुंदर काले झुमके के साथ पूरा किया. जहां तक बालों की बात है, एक्ट्रेस ने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला रखा.
View this post on Instagram
स्ट्रैपलेस ड्रेस काफी खूबसूरत
कृति सैनन को सुकृति ग्रोवर ने स्टाइलिश लुक दिया था. उसने एक काले रंग की नेल पॉलिश भी लगाया. उन्होंने अपनी फ्लोई ड्रेस को क्रिश्चियन लुबोटिन के कलेक्शन के हील्स के साथ पेयर किया. उनकी स्ट्रैपलेस ड्रेस काफी खूबसूरत हैं. लेकिन उनकी क्रिश्चियन लुबोटिन की उनकी हील्स थी, जो लाइमलाइट में आ रही है. लेकिन क्या आप इसकी कीमत जानते हैं?
इतनी महंगी है कृति की हील्स
फोलार्ड शेविले साटन एंकल-टाई सैंडल काले और गोल्डन रंग में आते हैं. लेकिन ये आपके बजट से काफी ज्यादा बाहर है. ये सैंडल काफी महंगी हैं. एक पोर्टल पर इसकी कीमत 945 डॉलर है, जो लगभग भारतीय बाजार में 70 हजार रुपए में आती है.
ये भी पढ़ें-
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आएंगी सना अमीन शेख, देव और सोनाक्षी की जिंदगी में लाएंगी ट्विस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























