Shraddha Arya Net Worth: Kundali Bhagya की प्रीता एक एपिसोड के लिए चार्ज करती हैं तगड़ी रकम, श्रद्धा आर्या की कमाई जान दंग रह जाएंगे आप !
Shraddha Arya Income: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. ऐसे में वो एक एपिसोड के लिए काफी पैसे भी चार्ज करती हैं और श्रद्धा का नेट वर्थ तो होश उड़ाने वाला है.

Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya Net Worth: टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता की भूमिका निभाने वालीं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Follwers) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Popular Shows) अभी तक कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका निभाकर मिली. टीवी के अलावा श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Bollywood Movies) ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वो निशब्द (Nishabd) और पाठशाला (Paathshaala) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा श्रद्धा (Shraddha) तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और पंबाजी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Personal Life) की पर्सनल लाइफ पर गौर करें तो साल 2019 में नच बलिए शो (Nach Baliye) में उन्होंने खुलासा किया था कि जालधंर बेस्ट बिजनेसमैन आलम मक्कर (Alam Makkar) को डेट कर रही हैं. कई बार वो शो के दौरान अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं. इतना ही नहीं उस दौरान ये भी खबर आ रही थी कि दोनों ने सगाई कर ली है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि शो के लिए सिर्फ श्रद्धा और आलम (Shraddha And Alam) रिलेशनशिप में आए थे. नच बलिए-9 (Nach Baliye)के फिनाले के दो महीने बाद ही श्रद्धा और आलम अलग हो गए थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 15: Salman Khan से बोलीं Bharti Singh- हम लोगों से क्यों जल रहे हैं, एक्टर की फीस को लेकर भी की टांग खिंचाई
साल 2015 में भी खबर आई थी कि श्रद्धा (Shraddha) ने एनआरआई जयंत के संग सगाई कर ली है. लेकिन दोनों का रिश्ता बाद में खत्म हो गया. रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा को जयंत ने कहा था कि वो एक्टिंग छोड़ दें. क्योंकि उन्हें पसंद नहीं था कि वो एक्टिंग करें. श्रद्धा ने जयंत की इस डिमांड के चलते ही सगाई तोड़ ली. टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में श्रद्धा आर्या की गिनती होती है. एक दिन के लिए श्रद्धा (Shraddha Arya Fee) 60 हजार चार्ज करती हैं. बता दें श्रद्धा आर्या की नेट वर्थ 2021 (Shraddha Arya Net Worth) में 50 से 60 करोड़ के बीच की थी. हालांकि ये रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया था.
ये भी पढ़ें:- Urfi Javed on Bigg Boss: बिग बॉस से नफरत करती हैं उर्फी जावेद! बताया क्यों नहीं पसंद Salman Khan का शो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























