KK Cremation Live Updates : पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, इस तरह हमेशा के लिए 'अलविदा' कह गए कृष्णकुमार कुन्नाथ
KK Last Rites Live Updates : सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई.

Background
KK Last Rites Live Updates : सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई. केके (Krishnakumar Kunnath) ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अचानक इस तरह अलविदा कहा कि सुनने वालों का दिल टूट गया. अपनी रुहानी आवाज़ से सबके दिल में अपनी जगह बनाने वाले केके हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए और अपने पीछे छोड़ गए अपने बेहतरीन गाने जो पीढ़ियों तक सुने जाएंगे. केके का दिन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद हुआ. कॉन्सर्ट के दौरन
ये कॉन्सर्ट कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के नजरुल मंच पर आयोजित किया गया था. वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, हालांकि उनकी तबीयत कॉन्सर्ट से ही बिगड़ने लगी थी. लेकिन होटल आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार को ही कोलकाता से उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया जहां आज वर्सोवा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पश्चिम बंगाल सरकार ने केके के पार्थिव शरीर को तोपों की सलामी देकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और कोलकाता से विदा किया. कार्यवाही की निगरानी कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, केके का पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया. आपको बता दें कि केके के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
अलविदा कह गए केके
कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.वर्सोवा श्माशान घाट मेंं केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी.
केके को आखिरी बार देखने पहुंचे फैंस
केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए. इस दौरान उनके फैंस बेहद भावुक नज़र आए. केके की अंतिम यात्रा में 'केके अमर रहे' के नारे भी लगे.
Source: IOCL





















