Khatron Ke Khiladi 12: टास्क के दौरान जख्मी हुईं कनिका मान, खतरों के खिलाड़ी के साथ से वायरल हुई तस्वीरें
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनीं कनिका मान को स्टंट के दौरान चोट लग गई है. कनिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Kanika Mann Injured: टीवी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) जल्द ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाली हैं. कनिका इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग कर रही हैं. शूट से कनिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वह चोटिल नजर आ रही हैं. कनिका को टास्क के दौरान चोट लग गई है. कनिका की ये तस्वीरें देख उनके फैंस परेशान हो गए हैं. वह उनके जल्दी ठीक होने की भी कामना कर रहे हैं.
कनिका को टास्क के दौरान चोट लग गई मगर वह खुश हैं कि वह स्टंट पूरा कर पाईं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कनिका ने बताया है कि हां मुझे चोट लग गई है. मैं हाल ही में रोहित शेट्टी सर को बता रही थी कि मैं अपने हाथ और पैर मूव नहीं कर पा रही हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि हमारी ऑडियन्स को तो नहीं पता ना, उन्हें लगता है तुम यहां खतरों के खिलाड़ी में आई हो और स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हो, तो कोई बात नहीं, हम यहां हैं और इंजरी खतरों के खिलाड़ी स्टंट बेस्ड रियलिटी जैसे शो का हिस्सा हैं.
View this post on Instagram
फैमिली को भेजी चोट की फोटो
कनिका ने आगे बताया कि मैंने अपने निशान और इंजरी की फोटो अपने परिवार को भेजी. देखो मेरे पास नई ज्वैलरी या ट्रॉफी फ्लॉन्ट करने के लिए है. मैं अपनी इंजरी और निशान फ्लॉन्ट कर रही हूं क्योंकि मैं इतनी दूर तक आना मैनेज कर पाई हूं और मैं अपने स्टंट बिना चोट के पूरे कर पाई हूं. ये फीलिंग शानदार है.
आपको बता दें खतरों के खिलाड़ी 12 में कनिका के साथ रुबीना दिलैक, मोहित मलिक, प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी समेत कई सेलेब्स स्टंट करते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Shubhangi Atre का शादीशुदा होना उनके करियर में था बाधा, ऑडिशन में कही जाती थी ऐसी-ऐसी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























