कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में किया जा रहा है परेशान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को पूरा करने में बिजी हैं. उन्हें फिल्म धमाका के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया की वजह से हमेशा हर जगह छाए रहते हैं. उनके लुक्स पर लाखों फैंस फिदा है. उनकी फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती है. कार्तिक को हाल ही में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कार्तिक ने बॉलीवुड में उन्हें परेशान करने वालों के बारे में बात की है. उनसे हाल ही में पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में उन्हें कोई परेशान कर रहा है. मुंबई में हाल ही में आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2022 हुए थे. जहां कार्तिक को बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड जीतने के बाद कार्तिक ने मीडिया से बातचीत की.
रेड कार्पेट पर जब कार्तिक से पूछा गया कि जब वह अपने बारे में नेगेटिव कमेंट पढ़ते हैं तो कैसा महसूस होता है. इस पर कार्तिक ने कहा- मैं ऐसे कमेट पढ़ता ही नहीं हूं.
बॉलीवुड में कोई कर रहा है परेशान
कार्तिक से इवेंट पर मीडिया ने पूछा कि क्या उन्हें इस समय बॉलीवुड में परेशान कर रहा है? इस पर कार्तिक ने कहा- इस तरह से कुछ नहीं है. कोई मुझे परेशान नहीं कर रहा है. अवॉर्ड लेकर जा रहा हूं.
आपको बता दें कार्तिक के लिए साल 2021 मुश्किल रहा है. उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो दोस्ताना 2 के बाद कार्तिक के पास से कई बड़े प्रोजेक्ट्स चले गए थे लेकिन कार्तिक ने कभी इस पर कोई कमेंट नहीं किया. हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक ने शहजादा फिल्म से बाहर जाने की धमकी दी थी.
View this post on Instagram
कार्तिक को मिला अवॉर्ड
कार्तिक को उनकी फिल्म धमाका के लिए अवॉर्ड मिला है. उन्होंने अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी. कार्तिक ने लिखा था- अर्जुन पाठक बेस्ट हैं. आइकॉनिक बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर क्रिटिक च्वाइस. धमाका.
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 कार्तिक के लिए बहुत बिजी होने वाला है. जल्द ही उनकी फिल्म भूल भूलैया 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके बाद वह फ्रेडी, शहजादा सहित कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह अभी अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें: जब फिल्म के लिए Jitendra को देना था स्क्रीन टेस्ट, Rajesh Khanna पूरा दिन करवा रहे थे उन्हें प्रैक्टिस
क्या किसी और से अफेयर के चलते टूटी आमिर खान की किरण राव से शादी, एक्टर ने पहली बार कही ये बड़ी बात!
Source: IOCL


























