कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में की अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई, VIDEO हो रहा वायरल
कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जाने जाते हैं. उनका ये खास अंदाज सभी को बेहद पसंद आता है. कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी के चलते भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक फेमस चेहरा बन चुके हैं. कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में तमाम बॉलीवुड सेलब्रिटीज नजर आते रहते हैं. इस शो को शुरू में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जज किया था, लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में कमेंट करने की वजह से उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना भी हुई थी.
'कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाए जाने के बाद 'लाफिंग क्वीन' अर्चना पूरन ने उनकी जगह ली. इस समय सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में अर्चना पूरन सिंह की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल कहते दिख रहे हैं मोहतरमा अर्चना तुम्हारे लिए दो लाइने कहना चाहता हूं..मेरा लड़का, मेरा लड़का मैं..हू उसका बाप. भाई मेरी कुर्सी छीन ली तुमने तुमको लगेगा पाप...ठोको ताली.
कपिल शर्मा का ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लोग कमेंट कर इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कपिल अक्सर शो में भी अर्चना के साथ मजाक करते रहते हैं. यह वीडियो फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल ब्लू कलर की पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus महामारी के बीच अमिताभ बच्चन जरूरतमंदों की सेवा में कर रहे हैं ये नेक काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















