Kartik Aaryan से Kapil Sharma बोले- तुमने Akshay Kumar की फिल्म छीन ली, कार्तिक का चेहरा लाल, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
The Kapil Sharma Show: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में 'धमाका' फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे. शो में कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होनें अक्षय कुमार की फिल्म छीन ली है.

Dhamaka Film Promotion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'द कपिल शर्मा' शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) शो में जमकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. कार्तिक आर्यन अपने को-स्टार्स मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), अमृता सुभाष(Amruta Subhash) के साथ द कपिल शर्मा शो में जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. सोनी टीवी ने द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो में कपिल शर्मा कार्तिक आर्यन के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. कपिल शर्मा कहते हैं कि उन्होनें अक्षय कुमार की फिल्म छीन ली है.
कपिल शर्मा प्रोमो में कहते दिख रहे हैं कि किस-किस को प्यार करूं में उनकी तीन पत्नियां थी जिसके बाद कार्तिक ने फिल्म की पति-पत्नी और वो. कपिल शर्मा इसके बाद कहते हैं कि उन्होनें फिर नेटफ्लिक्स के लिए एक शो अनाउंस किया तो कार्तिक नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म लेकर आ गए. कपिल कहते हैं कि आपने सोच रखा है कि सिर्फ टॉप सेलिब्रिटिज को ही फॉलो करेंगे. कपिल के इतना कहने के बाद सभी जोर से हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा इसके बाद प्रोमो में कहते दिख रहे हैं कि अक्षय कुमार ने उन्हें एक एड में रिपलेस कर दिया था. कपिल इसके बाद अर्चना पूरण सिंह से कहते हैं कि अक्षय पाजी का तो आपको पता है, उन्होनें काम छिनने में तीन साल का डिग्री कोर्स किया हुआ है. ये पहला बंदा है जिसने अक्षय कुमार की फिल्म छीन ली है. कपिल के इतना कहने के बाद कार्तिक शर्माने लगते हैं और उनका चेहरा लाल हो जाता है. कार्तिक आर्यन इसके बाद कहते हैं कि मैं तो उन बंदों को ढूंढ रहा हूं जो मेरे प्रोड्यूसर्स को बोल रहे हैं कि 100-50 कम ले लो लेकिन कार्तिक की फिल्म हमें दे दो.
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भूलैया का सेकेंड पार्ट यानी भूल-भूलैया 2 बन रही है जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं. कपिल शर्मा इसके बाद मृणाल से कहते हैं कि उनका नाम किसी भी एक्टर से नहीं अभी तक जुड़ा है. कपिल इसके बाद कहते हैं कि आप काम में ज्यादा ध्यान लगाती हैं या लोग इसलिए डर जाते हैं कि वो ठाकुर साहब की बेटी हैं. कपिल शर्मा कॉमेडी शो के आने वाले एपिसोड में जमकर धमाल होगा. धमाका की स्टारकास्ट के साथ खूब सारा कॉमेडी का तड़का लगेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























