Juhi Parmar ने शादी के 9 साल बाद लिया था Sachin Shroff से तलाक, बेटी को रखा अपने पास
जूही परमार ने अपनी शादी के ठीक 9 साल बाद सचिन श्रॉफ से तलाक ले लिया था. जूही ने खुद ही बेटी समायरा को संभाला और अपनी बेटी को 5 साल की उम्र में सच्चाई बताई.

टीवी शो 'कुमकुम' की एक्ट्रेस जूही परमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे फैसले लिए जो एक औरत कभी-कभी नहीं ले पाती है. आपको बता दें, जूही परमार और सचिन श्रॉफ 90 के दशक के 'पावर कपल्स' में से एक थे. लेकिन अब नहीं है क्योंकि दोनों का तलाक हो चुका है. आपको बता दें, दोनों की मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के सेट पर हुई थी. कुछ समय के लिए दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 15 फरवरी 2009 को शादी कर ली.
View this post on Instagram
दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. ठीक शादी के 4 साल बाद जूही और सचिन पैरंट्स बने. जूही ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका उन्होंने समायरा नाम रखा. बच्ची के जन्म के 5 साल बाद जूही परमार और सचिन ने तलाक ले लिया था. बेटी की कस्टडी जूही को मिल गई. लेकिन जूही के लिए अपनी बेटी को पालना काफी मुश्किल रहा था क्योंकि सिंगल पैरंट को बच्चे को पालना काफी मुश्किल भरा रहता है.
View this post on Instagram
जूही ने एक दिन बड़ी ही समझदारी से अपनी बेटी को बात समझाई. उनका ये मानना था कि बच्चों से कभी भी कोई बात छुपानी नहीं चाहिए. उन्होंने सब कुछ काफी हल्के-फुल्के और परियों की कहानी के रूप में कहकर समझाया और उसे सच भी रखा. आपको बता दें, जूही परमार बिग बॉस सीजन 5 सीजन की विजेता रहीं चुकी है. जूही परमार इन दिनों दिनों लाइमलाइट से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शो 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन' में लीड फीमेल किरदार निभाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























