जेठालाल ने खेला पहचान कौन? का Quiz, डाली 37 साल पुरानी फोटो
टीवी की दुनिया के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपनी 37 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग है.

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर इंसान को हंसा कर सबके दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के बेहतरीन सीरियल में से एक है. इस शो में जहां आपको कॉमेडी देखने को मिलती है. वहीं रिश्तों के बीच एक बेहतर तालमेल भी आपको इस शो में देखने को मिलता है.
पिछलें कई सालों से ये सीरियल लोगों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं शो में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मुख्य किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी हैं. इसी बीच दिलीप जोशी ने बहुत पुरानी फोटो को पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पहचान कौन? ये लिख कर एक क्विज़ खेलना चाहे.
दिलीप जोशी ने अपनी जवानी के दिनों की इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'किसी ने मुझसे कहा कि थ्रोबैक थर्सडे जैसा कुछ होता है इंस्टाग्राम पर. इसलिए ये लीजिए. एक फोटो में दिलीप जोशी ने बताया कि ये 1983 की फोटोज हैं. जुहू के पृथ्वी थिएटर में वो ग्रीन रूम में थे और नाटक 'खेलैया' का मंचन करने वाले थे. उस दौर की बहुत सी यादें हैं. कास्ट और क्रू खासकर चंदू भाई, परेश भाई और महेंद्र जोशी जी.
View this post on Instagram
टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने दिलीप जोशी की इस पोस्ट को देखकर खुशी जाहिर की है. सब टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे अहम करैक्टर जेठालाल की एक्टिंग और कॉमेडी से कौन नहीं फैन होगा. इस शो के फैंस एक्टर की खूब तारीफ करते रहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























