Shahrukh Khan को पहली बार देख Juhi Chawla के उड़ गए थे होश, Aamir Khan से जुड़ी है वजह
Bollywood: जितनी मज़ेदार इनकी कैमिस्ट्री है उतनी ही मज़ेदार इनकी पहली मुलाकात भी थी. दरअसल, जूही चावला ने जब शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को पहली बार देखा तो उनके होश ही उड़ गए थे. और इसके पीछे वजह थे आमिर खान(aamir Khan).

डर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यस बॉस जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके शाहरुख खान(Shahrukh Kha) और जूही चावला(Juhi Chawla) इंडस्ट्री की बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ी मानी जाती है. दोनों जिस भी फिल्म में साथ नज़र आए वो दर्शकों को जरुर भाई. लेकिन जितनी मज़ेदार इनकी कैमिस्ट्री है उतनी ही मज़ेदार इनकी पहली मुलाकात भी थी. दरअसल, जूही चावला ने जब शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को पहली बार देखा तो उनके होश ही उड़ गए थे. और इसके पीछे वजह थे आमिर खान(aamir Khan).
राजू बन गया जैंटलमैन में किया था पहली बार साथ काम

शाहरुख खान और जूही चावला पहली बार राजू बन गया जैंटलमैन फिल्म में साथ नज़र आए थे. ये शाहरुख की पहली फिल्म थी तो वहीं जूही चावला कयामत से कयामत तक के बाद स्टार बन चुकी थीं. फिल्म के मेकर्स ने जूही चावला को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने हां कह दी जब हीरो को लेकर बात हुई तो मेकर्स ने कहा कि हीरो नया है टीवी पर आता है और बिल्कुल आमिर खान जैसा दिखता है. ये सुनने के बाद जूही चावला आश्वस्त हो गईं. क्योंकि आमिर खान के साथ वो पहले ही हिट फिल्म दे चुकी थीं. आखिरकार जब वो सेट पर पहुंचीं तो उन्होंने शाहरुख खान को देखा और देखते ही उनके होश उड़ गए.
ऐसा था शाहरुख खान को देखने के बाद रिएक्शन

शाहरुख खान को जब जूही चावला ने देखा तो उनके मुंह से अचानक पहले शब्द यही निकल पड़े थे कि ये किस एंगल से हीरो लगता है. जूही ने ये भी बताया कि उस वक्त शाहरुख काफी दुबले पतले थे, उनका सांवला रंग था, लंबे लबं बाल थे जो माथे तक आते थे.
काम करने के बाद हुई थी खुश
वहीं जूही ने उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. बताया था कि काम करने के बाद उनके साथ काफी मज़ा आया क्योंकि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था. स्क्रीन पर भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























